मैदान पर अभ्यास के दौरान झंडा लगाने के पाकिस्तान के फैसले पर विवाद, बांग्लादेशी क्रिकेटप्रेमी चिढे

By भाषा | Published: November 16, 2021 10:46 PM2021-11-16T22:46:54+5:302021-11-16T22:46:54+5:30

Controversy over Pakistan's decision to put up flag during practice on the ground, Bangladeshi cricket lovers irked | मैदान पर अभ्यास के दौरान झंडा लगाने के पाकिस्तान के फैसले पर विवाद, बांग्लादेशी क्रिकेटप्रेमी चिढे

मैदान पर अभ्यास के दौरान झंडा लगाने के पाकिस्तान के फैसले पर विवाद, बांग्लादेशी क्रिकेटप्रेमी चिढे

googleNewsNext

ढाका, 16 नवंबर तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले एक अभ्यास सत्र के दौरान मीरपुर मैदान पर अपना झंडा लगाने के पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैसले से यहां बड़ा विवाद पैदा हो गया और बांग्लादेश के कई प्रशंसकों ने इसे देश की आजादी के स्वर्ण जयंती समारोहों से पहले राजनीतिक कदम बताया है ।

एक प्रशंसक ने फेसबुक पर लिखा ,‘‘ कई देश कई बार बांग्लादेश आये हैं और अनेक मैच खेले हैं लेकिन किसी ने भी अभ्यास सत्र में अपने देश का झंडा जमीन पर नहीं गाड़ा । ऐसा क्यो किया गया । वे क्या साबित करना चाहते हैं ।’’

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मामले को तूल पकड़ता देख सफाई में कहा कि पिछले दो महीने से वे टीम के अभ्यास के दौरान देश का झंडा जमीन में गाड़कर खेल रहे हैं ।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app