कुरूविला और एमसीए अध्यक्ष पाटिल के खिलाफ हितों के टकराव की शिकायत

By भाषा | Published: December 26, 2020 06:01 PM2020-12-26T18:01:11+5:302020-12-26T18:01:11+5:30

Complaint of conflict of interest against Kuruvilla and MCA President Patil | कुरूविला और एमसीए अध्यक्ष पाटिल के खिलाफ हितों के टकराव की शिकायत

कुरूविला और एमसीए अध्यक्ष पाटिल के खिलाफ हितों के टकराव की शिकायत

googleNewsNext

मुंबई, 26 दिसंबर मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के पूर्व सदस्य संजीव गुप्ता ने नव नियुक्त राष्ट्रीय चयनकर्ता अबे कुरूविला के खिलाफ हितों के टकराव का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है।

पूर्व तेज गेंदबाज के खिलाफ शिकायत बीसीसीआई के आचरण अधिकारी न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डी के जैन के समक्ष दर्ज करायी है।

गुप्ता ने आरोप लगाया कि कुरूविला का हितों का टकराव उनकी दो भूमिकाओं के कारण है, एक वह डी वाई पाटिल अकादमी के खेल निदेशक है और साथ ही राष्ट्रीय चयनकर्ता भी बनाये गये हैं।

भारत के लिये 10 टेस्ट और 25 वनडे खेलने वाले कुरूविला को गुरूवार को बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने राष्ट्रीय चयन पैनल में चुना।

गुप्ता ने इसी तरह की हितों के टकराव के आरोप वाली शिकायत मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) अध्यक्ष विजय पाटिल के खिलाफ भी दायर की है।

पाटिल को पिछले साल अक्टूबर में एमसीए का अध्यक्ष चुना गया था जब संघ के चुनाव कराये गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app