क्लार्क की भविष्यवाणी, आस्ट्रेलिया श्रृंखला जीतता है तो पद छोड़ देंगे लैंगर

By भाषा | Published: November 16, 2021 04:21 PM2021-11-16T16:21:04+5:302021-11-16T16:21:04+5:30

Clarke predicts Langer will step down if Australia wins series | क्लार्क की भविष्यवाणी, आस्ट्रेलिया श्रृंखला जीतता है तो पद छोड़ देंगे लैंगर

क्लार्क की भविष्यवाणी, आस्ट्रेलिया श्रृंखला जीतता है तो पद छोड़ देंगे लैंगर

googleNewsNext

सिडनी, 16 नवंबर पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को लगता है कि हाल में टी20 विश्व कप का खिताब हासिल करने के बाद अगर आस्ट्रेलिया एशेज जीत लेता है तो मुख्य कोच जस्टिन लैंगर अपना पद छोड़ देंगे।

लैंगर को 2018 में गेंद से छेड़छाड़ विवाद के बाद मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। उनके रहते हुए टीम ने रविवार को पहली बार टी20 विश्व कप जीता।

क्लार्क ने सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड से कहा, ‘‘वह चाहते थे कि आस्ट्रेलिया दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बने। वह चाहते थे कि हम ऐसी क्रिकेट खेलें जिस पर उन्हें गर्व हो और हमने अभी-अभी विश्व कप जीता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम एशेज भी जीत जाते हैं तो फिर वह उन सब चीजों को हासिल कर लेंगे जिसके लिये उन्होंने यह पद संभाला था और जितना मैं लैंग (लैंगर) को जानता हूं वह गलत कारणों के लिये कोच नहीं बने रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app