कैरी, कोल्टर-नाइल आईपीएल फ्रेंचाइजी से रिलीज किये जाने पर आश्चर्यचकित नहीं

By भाषा | Published: January 22, 2021 12:44 PM2021-01-22T12:44:02+5:302021-01-22T12:44:02+5:30

Carrie, not surprised at release from Colter-Nile IPL franchise | कैरी, कोल्टर-नाइल आईपीएल फ्रेंचाइजी से रिलीज किये जाने पर आश्चर्यचकित नहीं

कैरी, कोल्टर-नाइल आईपीएल फ्रेंचाइजी से रिलीज किये जाने पर आश्चर्यचकित नहीं

googleNewsNext

मेलबर्न, 22 जनवरी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स कैरी और नाथन कोल्टर-नाइल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के द्वारा रिलीज किये जाने से आश्चर्यचकित नहीं है और उन्हें उम्मीद है कि ग्लैमर से भरी इस लीग के आगामी सत्र में उन्हें बेहतर टीम मिलेगी।

विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी को पिछले सत्र की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को रिलीज किया जबकि कोल्टर-नाइल को मुंबई इंडियन्स ने रिलीज किया।

कैरी ने ‘किकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘‘ यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है। मैंने बहुत अधिक क्रिकेट (आईपीएल) नहीं खेला था और आपको इन चीजों का आभास हो जाता है। मैं सत्र के दौरान ज्यादा समय के लिए बाहर बैठा था। ऐसे में किसी और से टीम का वह जगह भराना समझ में आता है।’’

बीते आईपीएल सत्र में सिर्फ तीन मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ उम्मीद है कि इस वर्ष की नीलामी में फिर से मौका मिलेगा। मैं टीम में जगह देने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और पोंटिंग का वास्तव में आभारी हूं।’’

पिछले सत्र के फाइनल में 29 रन देकर दो विकेट लेने के बावजूद टीम से रिलीज किये गये कोल्टर-नाइल ने कहा कि उन्हें इसकी उम्मीद थी।

पांच बार की चैम्पियन टीम से हटने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस बात की उम्मीद कर रहा था कि ऐसा होगा। उम्मीद है कि इस बार फिर से कोई टीम मुझे चुनेगी। ’’

दायें हाथ के इस 33 साल के गेंदबाज और कैरी के अलावा ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और आरोन फिंच उन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं जिन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने रिलीज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app