कैरेबियाई क्रिकेटरों का तीसरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव, पहला टी20 शुक्रवार को आकलैंड में

By भाषा | Published: November 25, 2020 06:59 PM2020-11-25T18:59:18+5:302020-11-25T18:59:18+5:30

Caribbean cricketers' third corona test negative, first T20 in Auckland on Friday | कैरेबियाई क्रिकेटरों का तीसरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव, पहला टी20 शुक्रवार को आकलैंड में

कैरेबियाई क्रिकेटरों का तीसरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव, पहला टी20 शुक्रवार को आकलैंड में

googleNewsNext

क्राइस्टचर्च, 25 नवंबर न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद से पृथकवास में रह रहे वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों के तीसरे और आखिरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और अब वे शुक्रवार को पहला टी20 मैच आकलैंड में खेलेंगे ।

वेस्टइंडीज के अधिकांश क्रिकेटर यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग खेलकर यहां पहुंचे हैं ।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा ,‘‘ पृथकवास में रह रहे वेस्टइंडीज टीम के सभी सदस्यों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है ।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ अब वे पृथकवास केंद्र छोड़कर आकलैंड रवाना होंगे जहां शुक्रवार को पहला टी20 मैच खेला जाना है ।’’

बयान में कहा गया ,‘‘इनमें सीमित ओवरों के कप्तान कीरोन पोलार्ड भी शामिल है जो टीम की कमान संभालेंगे ।’’

पहला मैच 27 नवंबर को आकलैंड में, दूसरा और तीसरा 29 और 30 नवंबर को माउंट माउंगानुइ में खेला जायेगा ।

इसके बाद दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app