भारत-इंग्लैंड पांचवें टेस्ट में कमेंटेटर की भूमिका निभा सकता हूं : शास्त्री

By भाषा | Published: November 9, 2021 03:00 PM2021-11-09T15:00:05+5:302021-11-09T15:00:05+5:30

Can play commentator's role in India-England fifth Test: Shastri | भारत-इंग्लैंड पांचवें टेस्ट में कमेंटेटर की भूमिका निभा सकता हूं : शास्त्री

भारत-इंग्लैंड पांचवें टेस्ट में कमेंटेटर की भूमिका निभा सकता हूं : शास्त्री

googleNewsNext

दुबई, नौ नवंबर भारत के निवर्तमान मुख्य कोच रवि शास्त्री ने संकेत दिये कि वह फिर से क्रिकेट कमेंट्री में वापसी कर सकते हैं।

भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने से पहले 59 वर्षीय शास्त्री ने कमेंटेटर के रूप में अपनी विशेष जगह बनायी थी। मुख्य कोच का उनका कार्यकाल सोमवार को नामीबिया के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के साथ ही समाप्त हो गया।

भारत की नामीबिया पर जीत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शास्त्री ने अपनी भविष्य की योजनाओं को लेकर भी संकेत दिये।

शास्त्री ने कहा, ‘‘अगर आप मेरे कार्यकाल की विशिष्ट उपलब्धि की बात करते हैं तो आस्ट्रेलिया को (उसकी धरती पर) हराने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। इंग्लैंड में हम श्रृंखला में आगे थे। अब अगले साल यह श्रृंखला पूरी होगी। हो सकता है कि मैं उस मैच की कमेंट्री करूं।’’

शास्त्री इंग्लैंड के खिलाफ उस पांचवें टेस्ट मैच की बात कर रहे थे जिसे सितंबर में भारतीय दल में कोविड-19 के मामले पाये जाने के बाद स्थगित कर दिया गया था। उसे अब अगले साल आयोजित किया जाएगा।

यह भी कयास लगाये जा रहे हैं शास्त्री आईपीएल में कोच की भूमिका निभा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app