बाईचुंग ने सिक्किम सरकार और एआईएफएफ से राज्य फुटबॉल के लिए वित्तीय मदद की अपील की

By भाषा | Published: November 21, 2021 09:16 PM2021-11-21T21:16:48+5:302021-11-21T21:16:48+5:30

Bhaichung appeals to Sikkim government and AIFF for financial help for state football | बाईचुंग ने सिक्किम सरकार और एआईएफएफ से राज्य फुटबॉल के लिए वित्तीय मदद की अपील की

बाईचुंग ने सिक्किम सरकार और एआईएफएफ से राज्य फुटबॉल के लिए वित्तीय मदद की अपील की

googleNewsNext

गंगटोक, 21 नवंबर भारत के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने रविवार को राज्य के खेल विभाग और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) से यहां खेल के सर्वांगीण विकास के लिए सिक्किम फुटबॉल संघ (एसएफए) को वित्तीय सहायता प्रदान करने की अपील की।

बाईचुंग ने कहा कि सिक्किम के युवाओं के लिए फुटबॉल मुख्य खेल है, लेकिन राज्य धन की कमी के कारण अपनी टीम को राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नहीं भेज पा रहे है।

भूटिया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री को भी संतोष ट्रॉफी से पहचान मिली थी, लेकिन यह देखकर दुख होता है कि पैसे की कमी के कारण सिक्किम के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को इन प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में प्रतिस्पर्धा का मौका नहीं मिल रहा है।’’

बाइचुंग ने उल्लेख किया कि सिक्किम क्रिकेट संघ को राज्य में क्रिकेट के विकास के लिए बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) से सालाना लगभग 15 करोड़ रुपये मिलते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर एसएफए को इसी तरह की फंडिंग (कोष) दी जाती है, तो (राज्य को फुटबॉल में) पीछे मुड़कर नहीं देखना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app