बेहतर बल्ले, छोटे मैदान से गेंदबाज ‘वर्चुअल गेंदबाजी मशीन’ बन रहे हैं : चैपल

By भाषा | Published: November 21, 2021 12:25 PM2021-11-21T12:25:26+5:302021-11-21T12:25:26+5:30

Better bat, smaller ground making bowlers 'virtual bowling machines': Chappell | बेहतर बल्ले, छोटे मैदान से गेंदबाज ‘वर्चुअल गेंदबाजी मशीन’ बन रहे हैं : चैपल

बेहतर बल्ले, छोटे मैदान से गेंदबाज ‘वर्चुअल गेंदबाजी मशीन’ बन रहे हैं : चैपल

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 21 नवंबर आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर इयान चैपल ने कहा कि बेहतर बल्लों और छोटे मैदानों से गेंदबाज ‘वर्चुअल गेंदबाजी मशीन’ बनते जा रहे हैं और उन्होंने खेल के सरंक्षकों से टी20 क्रिकेट में खेल और मनोरंजन के बीच संतुलन बनाये रखने के लिये सुधारात्मक कदम उठाये जाने की मांग की।

चैपल ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ पर अपने कॉलम में लिखा, ‘‘प्रशासकों को बल्ले और गेंद के बीच आदर्श संतुलन ढूंढने और प्रशसंकों को क्रिकेट के महत्व के बारे में शिक्षित करने की जरूरत है। ’’

पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘‘जब बल्ले के बीच में लगकर गेंद स्टैंड में चली जाती हैं तो ठीक है लेकिन एक गेंदबाज को तब काफी गुस्सा होना चाहिए जब एक गलत हिट गेंद रस्सियों के पार चली जाती है। ’’

उनका मानना है, ‘‘यह समस्या आस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों पर इतनी ज्यादा नहीं है। ’’

उन्होंने लिखा, ‘‘लेकिन पता नहीं किस ‘जीनियस’ ने बेहतर बल्ले और छोटे मैदानों का अजीब संयोजन तैयार किया है। यह संयोजन गेंदबाजों को ‘वर्चुअल बॉलिंग मशीन’ बना रहा है। यह अच्छे गेंदबाजों के लिये गंभीर मुद्दा है और इसे तुंरत ठीक करने की जरूरत है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब गेंदबाजों को जानबूझकर नियमों द्वारा स्टंप के बाहर गेंद फेंकने के लिये उकसाया जाता है ताकि वे बड़े शॉट से बच सके, ताो यह चीज खेल की अहमियत को कम कर देती है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट से मनोरंजन की जरूरत है लेकिन साथ ही इसे इसकी जड़ों से मजबूत जुड़ाव के साथ बनाये रखना चाहिए। प्रशासकों को खेल के भविष्य की योजना बनाते समय इस अहम बिंदु को भी याद रखने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app