बीसीसीआई ने सीमित ओवर की कप्तानी के लिये कोहली को धन्यवाद कहा

By भाषा | Published: December 9, 2021 07:16 PM2021-12-09T19:16:11+5:302021-12-09T19:16:11+5:30

BCCI thanks Kohli for captaining the limited overs | बीसीसीआई ने सीमित ओवर की कप्तानी के लिये कोहली को धन्यवाद कहा

बीसीसीआई ने सीमित ओवर की कप्तानी के लिये कोहली को धन्यवाद कहा

googleNewsNext

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर रोहित शर्मा को भारत की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त करने के एक दिन बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरूवार को विराट कोहली को अपने कार्यकाल के दौरान ‘साहस, जुनून और दृढ़निश्चय’ प्रदर्शित करने के लिये शुक्रिया कहा।

रोहित को टेस्ट प्रारूप में भी उप कप्तान बनाया गया जिसके कप्तान कोहली हैं। मुंबई का यह खिलाड़ी पहले ही भारत की टी20 टीम का कप्तान है।

बीसीसीआई ने रोहित को वनडे कप्तान की घोषणा करते हुए बयान में कहीं भी कोहली के नाम का जिक्र नहीं किया था। पर इसके एक दिन बाद बोर्ड ने ट्वीट किया, ‘‘एक ऐसा नेतृत्वकर्ता जिसने टीम की साहस, जुनून और दृढ़ निश्चय से अगुआई की। आपका शुक्रिया कप्तान विराट कोहली। ’’

कोहली की कप्तानी 2017 में शुरू हुई थी जिसमें उन्होंने 95 में से 65 मैचों में देश को जीत दिलायी और उनका जीत का प्रतिशत 70.43 का रहा।

टी20 विश्व कप के बाद उन्होंने टी20 कप्तानी छोड़ दी थी जिसमें टीम नाकआउट चरण में भी जगह नहीं बना सकी थी।

रोहित की टी20 कप्तान के तौर पर पहली श्रृंखला न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने थी जिसमें टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की थी।

अब उनकी बड़ी परीक्षा दक्षिण अफ्रीका वनडे श्रृंखला होगी जिसके लिये अभी टीम की घोषणा होनी बाकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app