भारी बारिश और चक्रवात की चेतावनी के कारण बीसीसीआई के घरेलू सत्र की शुरुआत में विलंब

By भाषा | Published: September 27, 2021 10:31 PM2021-09-27T22:31:28+5:302021-09-27T22:31:28+5:30

BCCI home season delayed due to heavy rain and cyclone warnings | भारी बारिश और चक्रवात की चेतावनी के कारण बीसीसीआई के घरेलू सत्र की शुरुआत में विलंब

भारी बारिश और चक्रवात की चेतावनी के कारण बीसीसीआई के घरेलू सत्र की शुरुआत में विलंब

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 27 सितंबर दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में चक्रवात की चेतावनी के कारण लड़कों और लड़कियों के लिए अंडर -19 की घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत को दो दिनों के लिए टालना पड़ा।

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के घरेलू सत्र का आगाज लड़कों के अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी और महिलाओं के अंडर-19 एकदिवसीय टूर्नामेंट से मंगलवार को होना था लेकिन इसे दो दिनों के लिए टाल दिया गया है। इन टूर्नामेंटों के मैच सात स्थलों पर खेले जाएंगे।

हैदराबाद और भुवनेश्वर में भारी बारिश की उम्मीद है, तो वहीं इंदौर, विजाग, सूरत, राजकोट और नागपुर भी मेजबान शहरों में शामिल हैं।

बीसीसीआई के महाप्रबंधक (खेल विकास) धीरज मल्होत्रा ​​​​ने सात मेजबान संघों को भेजे अपने पत्र में लिखा, ‘‘ लगातार बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी चक्रवात की चेतावनी के कारण, बीसीसीआई ग्रुप चरण की शुरुआत 28.09.2021 से 30.09.2021 तक स्थगित करने के लिए मजबूर है।’’

कार्यक्रम में इस बदलाव के बाद कोई विश्राम दिवस नहीं होगा और सभी मैच 30 सितंबर से चार अक्टूबर तक एक के बाद एक खेले जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app