ढाका प्रीमियर लीग में बायो-बबल के उल्लंघन की जांच कर रहा बीसीबी

By भाषा | Published: June 6, 2021 05:42 PM2021-06-06T17:42:57+5:302021-06-06T17:42:57+5:30

BCB investigating breach of bio-bubble in Dhaka Premier League | ढाका प्रीमियर लीग में बायो-बबल के उल्लंघन की जांच कर रहा बीसीबी

ढाका प्रीमियर लीग में बायो-बबल के उल्लंघन की जांच कर रहा बीसीबी

googleNewsNext

ढाका, छह जून बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) में राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन की अगुवाई वाले मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब द्वारा बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) के संभावित उल्लंघन की जांच शुरू कर दी है।

मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के अभ्यास सत्र के दौरान शुक्रवार को कथित रूप से बायो- बबल में सेंध लगा था।

बीसीबी मीडिया विज्ञप्ति में ढाका मेट्रोपोलिस क्रिकेट समिति (सीसीडीएम) के अध्यक्ष काजी इनाम अहमद ने कहा, ‘‘हम इस घटना से निराश हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ सीसीडीएम और बीसीबी दोनों ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है। हमारी टीमों, खिलाड़ियों और अधिकारियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने बीएसई (जैव सुरक्षित माहौल) के प्रोटोकॉल के मुताबिक आवास और लॉजिस्टिक्स सहित सुविधओं को सुनिश्चित करने के लिए बड़ा रकम खर्च करने के अलावा काफी मेहनत भी की है। इस घटना की जांच की जा रही है। इसमें आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और आगे भी एहतियाती कदम उठाए जाएंगे।’’

ईएसपीएनक्रिकइंफो के रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मडन के कप्तान शाकिब जब शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम की इनडोर सुविधाओं में बल्लेबाजी सत्र में भाग ले रहे थे उस समय एक बाहरी व्यक्ति ने परिसर में प्रवेश किया।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘बीसीबी एक बाहरी व्यक्ति के प्रवेश की जांच कर रही है, हालांकि व्यक्ति की पहचान अभी नहीं की जा सकी है।’’

इस टूर्नामेंट के 31 मई से शुरू होने से पहले बीसीबी ने घोषणा की थी कि किसी भी उल्लंघन पर क्लब के खिलाफ जुर्माना, निलंबन या यहां तक ​​कि अंक कटौती भी हो सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app