बीसीबी ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति दी

By भाषा | Published: February 19, 2021 10:41 PM2021-02-19T22:41:51+5:302021-02-19T22:41:51+5:30

BCB allows its players to play in IPL | बीसीबी ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति दी

बीसीबी ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति दी

googleNewsNext

ढाका, 19 फरवरी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अपने खिलाड़ियों को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेने की अनुमति दे दी है, हालांकि इस लुभावनी टी20 लीग के उनके अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के साथ पड़ने की संभावना है।

बोर्ड ने आईपीएल के लिये अपने खिलाड़ियों को अनापत्ति पत्र (एनओसी) देने का फैसला किया है।

बीसीबी के क्रिकेट परिचालन चेयरमैन अकरम खान ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘अगर मुस्तफिजुर रहमान एनओसी मांगते हैं तो हम उन्हें एनओसी दे देंगे। हमने शाकिब अल हसन को एनओसी दे चुके हैं और मुस्तफिजुर के लिये भी ऐसा ही होगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘बोर्ड ने फैसला किया है कि जो भी एनओसी मांगेगा, हम उन्हें इसे दे देंगे क्योंकि अगर कोई राष्ट्रीय टीम के लिये खेलने का इच्छुक नहीं है तो उसे इसके लिये जोर देने का कोई मतलब नहीं है। ’’

बांग्लादेश को अगले महीने श्रीलंका के साथ एक टेस्ट श्रृंखला खेलनी है जिसके बाद तीन मैचों की वनडे श्रृंखला मई में खेली जायेगी। हालांकि कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app