आईपीएल में बेंच पर बैठने के बजाय क्रिकेट खेलना चाहते हैं बैंटन

By भाषा | Published: January 27, 2021 10:39 PM2021-01-27T22:39:02+5:302021-01-27T22:39:02+5:30

Banton wants to play cricket in IPL instead of sitting on the bench | आईपीएल में बेंच पर बैठने के बजाय क्रिकेट खेलना चाहते हैं बैंटन

आईपीएल में बेंच पर बैठने के बजाय क्रिकेट खेलना चाहते हैं बैंटन

googleNewsNext

लंदन, 27 जनवरी इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज टॉम बैंटन इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेलने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि वह देश की टेस्ट टीम में जगह बनाने के अपने मौके को बढ़ाने के लिये लाल गेंद के घरेलू क्रिकेट पर ध्यान लगाना चाहते हैं।

पिछले साल दो महीने तक चले आईपीएल में 22 साल के इस खिलाड़ी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये केवल दो मैच खेले थे। उन्होंने कहा कि वह बेंच पर बैठे रहने के बजाय क्रिकेट खेलना चाहते हैं।

बैंटन ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘बचपन से मुझे आईपीएल टूर्नामेंट देखना पसंद था। लेकिन मुझे लगता है कि मैं अब उस दौर में हूं जहां मुझे बेंच पर बैठने के बजाय क्रिकेट खेलने की जरूरत है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल ने मुझे थोड़ी चीजें समझा दीं, निश्चित रूप से ये सभी टूर्नामेंट अच्छे हैं लेकिन इनमें से काफी में मैं बेंच पर बैठा रहा और ज्यादा कुछ नहीं किया। ईमानदारी से कहूं तो मुझे बल्लेबाजी और क्रिकेट खेलने की कमी खली। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि करियर के इस मोड़ पर शायद बेहतर यही होगा कि मैं समरसेट के लिये लंबे प्रारूप के कुछ मैच खेलूं क्योंक मेरा लक्ष्य अब भी टेस्ट क्रिकेट खेलना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app