आरसीबी के बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किये गये बांगड़

By भाषा | Published: February 10, 2021 01:16 PM2021-02-10T13:16:02+5:302021-02-10T13:16:02+5:30

Bangar appointed as RCB batting consultant | आरसीबी के बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किये गये बांगड़

आरसीबी के बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किये गये बांगड़

googleNewsNext

बेंगलुरू, 10 फरवरी पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय बांगड़ को बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) का आगामी सत्र के लिये बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया।

बांगड़ 2014 से पांच साल तक भारतीय पुरूष सीनियर टीम के बल्लेबाजी कोच थे, जब रवि शास्त्री टीम निदेशक बने थे। उन्होंने 2019 विश्व कप तक यह भूमिका अदा की थी जिसके बाद उनकी जगह विक्रम राठौड़ ने ली।

आरसीबी ने ट्वीट में कहा, ‘‘हमें संजय बांगड़ का आरसीबी परिवार में आईपीएल 2021 के लिये बल्लेबाजी सलाहकार के तौर पर स्वागत करने में खुशी हो रही है। कोच का स्वागत है। ’’

भारत के लिये 2001 से 2004 के बीच 12 टेस्ट और 15 वनडे खेलने वाले 48 वर्षीय बांगड़ आरसीबी में इस नयी भूमिका में फिर भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ जुड़ जायेंगे।

आरसीबी के क्रिकेट परिचालन निदेशक माइक हेसन और मुख्य कोच साइमन कैटिच हैं।

आईपीएल का 14वां चरण भारत में अप्रैल के दूसरे हफ्ते में आयोजित किया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app