बद्रीनाथ कोविड-19 जांच में पॉजिटिव

By भाषा | Published: March 28, 2021 05:53 PM2021-03-28T17:53:36+5:302021-03-28T17:53:36+5:30

Badrinath Kovid-19 positive in investigation | बद्रीनाथ कोविड-19 जांच में पॉजिटिव

बद्रीनाथ कोविड-19 जांच में पॉजिटिव

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 28 मार्च पूर्व भारतीय बल्लेबाज एस बद्रीनाथ ने रविवार को कहा कि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये हैं और इस समय घर में पृथकवास में हैं जिससे वह पिछले दो दिनों में ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट’ में संक्रमित होने वाले तीसरे पूर्व भारतीय क्रिकेटर बन गये।

बद्रीनाथ हाल में रायपुर में आयोजित वेटरंस टूर्नामेंट में खेले थे, उनसे पहले शनिवार को महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व भारतीय आल राउंडर यूसुफ पठान भी कोविड-19 पॉजिटिव आये थे।

बद्रीनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘मैं सभी जरूरी एहतियात बरत रहा था और नियमित रूप से टेस्ट करवा रहा था। फिर भी मैं कोविड-19 पॉजिटिव आया और मुझे कुछ हल्के लक्षण हैं। ’’

उन्होंने 2018 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी प्रोटोकॉल का पालन करूंगा और घर पर ही सभी से अलग रह रहा हूं और अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार काम कर रहा हूं। ’’

देश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिसमें शनिवार को ही 62,714 नये मामले सामने आये थे।

शनिवार को तेंदुलकर और यूसुफ ने अपने कोविड-19 पॉजिटिव आने की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app