आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्टेला कैंपबेल को भारत के खिलाफ वनडे पदार्पण की उम्मीद

By भाषा | Published: September 19, 2021 03:42 PM2021-09-19T15:42:08+5:302021-09-19T15:42:08+5:30

Australian fast bowler Stella Campbell hopes for ODI debut against India | आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्टेला कैंपबेल को भारत के खिलाफ वनडे पदार्पण की उम्मीद

आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्टेला कैंपबेल को भारत के खिलाफ वनडे पदार्पण की उम्मीद

googleNewsNext

ब्रिसबेन, 19 सितंबर भारतीय महिला टीम के खिलाफ अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद आस्ट्रेलिया की युवा तेज गेंदबाज स्टेला कैंपबेल को मेहमानों के खिलाफ आगामी श्रृंखला में वनडे पदार्पण करके अपना सपना पूरा करने की उम्मीद है।

अभ्यास मैच में इस 19 साल की गेंदबाज ने 38 रन देकर तीन विकेट झटके थे जिसकी मदद से आस्ट्रेलियाई टीम शनिवार को भारत पर 36 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही थी।

स्टेला ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘‘वनडे पदार्पण करने से मेरा सपना पूरा हो जायेगा लेकिन मैं यहां सिर्फ इस अनुभव का लुत्फ उठाने, सीखने के लिये और ज्यादा से ज्यादा सुधार करने के लिये आयी हूं। लेकिन अगर यह (वनडे पदार्पण) होता है तो यह शानदार मौका होगा। ’’

स्टेला ने पारी के शुरू में ही भारतीय बल्लेबाजी की स्टार शेफाली वर्मा और रिचा घोष को आउट कर अपने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के लिये उम्मीद बढ़ा दी। इन दोनों के बाद उन्होंने स्नेह राणा को पवेलियन भेजा।

इस लंबी तेज गेंदबाज में अतिरिक्त रफ्तार और उछाल हासिल करने की काबिलियत है। छह फीट से लंबी इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘यह काफी सरल है - मैं लंबे कद की तेज गेंदबाज हूं इसलिये वे मुझे तेज दौड़कर तेज गेंदबाजी करते हुए और आक्रामक गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘सिडनी सिक्सर्स के साथ पिछले कुछ सत्र में मेरी यही भूमिका रही है इसलिये मुझे लगता है कि मैं वास्तव में ऐसा करने में सक्षम हूं। ’’

अभ्यास मैच के बारे में स्टेला ने कहा, ‘‘मुझे काफी अच्छा लगा। मुझे लगा कि मैं अच्छी लय में थी। मैं अपनी गेंदबाजी में सहज और रिलैक्स थी इसलिये मैं वही कर सकी जो मैं सर्वश्रेष्ठ करती हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app