अर्जेंटीना, ब्राजील आईसीसी डेवलपमेंट पुरस्कार के विजेताओं में शामिल

By भाषा | Published: April 20, 2021 10:19 PM2021-04-20T22:19:55+5:302021-04-20T22:19:55+5:30

Argentina, Brazil among ICC Development Award winners | अर्जेंटीना, ब्राजील आईसीसी डेवलपमेंट पुरस्कार के विजेताओं में शामिल

अर्जेंटीना, ब्राजील आईसीसी डेवलपमेंट पुरस्कार के विजेताओं में शामिल

googleNewsNext

दुबई, 20 अप्रैल अर्जेंटीना, ब्राजील, युगांडा और वानुआतु को मंगलवार को 2020 के लिए आईसीसी डेवलपमेंट पुरस्कारों का वैश्विक विजेता घोषित किया गया है।।

इस पुरस्कार को आईसीसी के साथ साझेदारी में उभरते बाजारों में क्रिकेट के विकास में योगदान के लिए दिया जाता है।

इस महीने की शुरुआत में चार श्रेणियों में 20 क्षेत्रीय विजेताओं की घोषणा के बाद अर्जेंटीना, ब्राजील, युगांडा और वानुआतु को वैश्विक विजेता चुना गया। इन चारों देशों में असाधारण कार्यक्रमों के माध्यम से खेल के विकास में उत्कृष्ट योगदान दिया था।

विजेताओं का चयन 12 सदस्यीय वैश्विक स्वतंत्र समिति ने किया जिसमें आईसीसी के पूर्ण सदस्य के कुछ मुख्य कार्यकारी अधिकारी, वर्तमान और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, मीडिया प्रतिनिधि और क्रिकेट जगत के अन्य सदस्य शामिल थे।

इस समिति के सदस्य और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक होक्ले ने कहा, ‘‘ क्रिकेट अर्जेंटीना ने कोविड-19 के दौरान ऑनलाइन पाठ्यक्रमों से प्रभावित किया , जिसकी पहुंच सिर्फ अर्जेंटीना ही नहीं, बल्कि स्पेनिश भाषा को समझने वाले़ पड़ोसी देशों में भी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app