आर्चर का कहर, भारतीय सलामी जोड़ी लंच से पहले पवेलियन में

By भाषा | Published: February 7, 2021 12:11 PM2021-02-07T12:11:26+5:302021-02-07T12:11:26+5:30

Archer's havoc, Indian salute pair in pavilion before lunch | आर्चर का कहर, भारतीय सलामी जोड़ी लंच से पहले पवेलियन में

आर्चर का कहर, भारतीय सलामी जोड़ी लंच से पहले पवेलियन में

googleNewsNext

चेन्नई, सात फरवरी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां लंच से पहले इंग्लैंड की स्थिति और मजबूत कर दी।

भारत ने इंग्लैंड के 578 रन के विशाल स्कोर के जवाब में तीसरे दिन लंच तक दो विकेट पर 59 रन बनाये हैं और वह अभी 519 रन पीछे है। लंच के समय चेतेश्वर पुजारा 20 और कप्तान विराट कोहली चार रन पर खेल रहे थे। आर्चर ने अब तक 25 रन देकर दो विकेट लिये हैं।

भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (छह) का विकेट जल्दी गंवा दिया। उन्होंने आर्चर की अतिरिक्त उछाल लेकर मूव करती गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दिया।

युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (29) ने प्रवाहमय बल्लेबाजी की और पांच चौके लगाये लेकिन जेम्स एंडरसन ने मिड ऑन पर उनका बेहतरीन कैच लेकर आर्चर और इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलायी।

इससे पहले इंग्लैंड ने सुबह आठ विकेट पर 555 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा 23 रन जोड़कर बाकी बचे दोनों विकेट गंवाये।

डॉम बेस (34) आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पगबाधा आउट किया। रविचंद्रन अश्विन ने एंडरसन को बोल्ड करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया। जैक लीच 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

अश्विन ने 55.1 ओवर किये। उन्होंने किसी एक पारी में पहली बार इतने ओवर किये तथा 146 रन देकर तीन विकेट लिये। बुमराह ने 36 ओवर में 84 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। इशांत शर्मा और शाहबाज नदीम ने दो – दो विकेट लिये।

इंग्लैंड की पारी का आकर्षण अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे कप्तान जो रूट की 218 रन की पारी रही। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिब्ली ने 87 और बेन स्टोक्स ने 82 रन का योगदान दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app