एंटीलिया बम मामला: आरोपी सटोरिये ने जमानत का अनुरोध किया

By भाषा | Published: October 1, 2021 09:30 PM2021-10-01T21:30:07+5:302021-10-01T21:30:07+5:30

Antilia bomb case: Accused bookie requests bail | एंटीलिया बम मामला: आरोपी सटोरिये ने जमानत का अनुरोध किया

एंटीलिया बम मामला: आरोपी सटोरिये ने जमानत का अनुरोध किया

googleNewsNext

मुंबई, एक अक्टूबर मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास 'एंटीलिया' के पास विस्फोटक सामग्री लदी कार बरामदगी और व्यापारी मनसुख हिरन की हत्या मामले में आरोपी क्रिकेट सटोरिये नरेश गौड़ ने शुक्रवार को एक विशेष एनआईए अदालत के समक्ष जमानत याचिका पेश की।

याचिका में गौड़ ने कहा कि उसका अपराध से कोई संबंध नहीं है और केवल ''अनुमानों और संदेह'' के आधार पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

महाराष्ट्र के आतंकवाद-रोधी दस्ते ने मार्च में गौड़ को गिरफ्तार किया था जोकि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा जांच हाथ में लिए जाने से पहले इस मामले की जांच कर रहा था।

जांच एजेंसी के मुताबिक, गौड़ ने मामले के मुख्य आरोपी सचिन वाजे के लिए कथित तौर पर सिम कार्ड खरीदे थे।

गौड़ ने अपनी जमानत याचिका में दावा किया कि ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है जोकि यह दर्शाता हो कि वह किसी भी साजिश का हिस्सा था। याचिका में दावा किया गया कि उसे इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि वाजे ने सिम कार्ड क्यों खरीदे हैं? इस याचिका पर 13 अक्टूबर को सुनवाई होगी।

वहीं, इस मामले में जेल में बंद पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा ने याचिकाएं दायर कर तलोजा जेल से ठाणे जेल स्थानांतरित करने और घर का खाना उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। शर्मा की याचिका पर छह अक्टूबर को सुनवाई होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app