विविधता को समझने में मदद करेगी नस्लवाद रोधी ट्रेनिंग : बर्न्स

By भाषा | Published: January 28, 2021 08:59 PM2021-01-28T20:59:50+5:302021-01-28T20:59:50+5:30

Anti-racist training will help in understanding diversity: Burns | विविधता को समझने में मदद करेगी नस्लवाद रोधी ट्रेनिंग : बर्न्स

विविधता को समझने में मदद करेगी नस्लवाद रोधी ट्रेनिंग : बर्न्स

googleNewsNext

चेन्नई, 28 जनवरी इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की अपने खिलाड़ियों को नस्लवाद रोधी ट्रेनिंग देने की पहल का स्वागत किया।

एक सर्वे में पता चला कि इंग्लिश क्रिकेट में नस्लवाद काफी फैला हुआ है। यह सर्वे पेशेवर क्रिकेटर संघ द्वारा किया गया जिसमें 600 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया और 45 प्रतिशत लोगों ने दावा किया कि नस्लवाद साथी खिलाड़ियों ने ही किया जबकि 10 प्रतिशत ने कहा कि यह कोच की तरफ से किया गया जबकि 30 प्रतिशत ने सोशल मीडिया या प्रशंसकों से इसका अनुभव किया।

बर्न्स ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम इसके लिये लोगों को जागरूक कर सकते हैं। यह खेल अहम है और यह देखना अच्छा है कि पेशेवर क्रिकेटर संघ और ईसीबी खिलाड़ियों को शिक्षित करने के लिये इसे जरूरी कर रहे हैं। मुझे लगता है कि इससे विविधता बढ़ेगी और यह मेरे लिये सकारात्मक चीज है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app