कोलंबो, 13 जनवरी श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ गुरूवार से गॉल में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये 22 सदस्यीय टीम का चयन किया जिसमें फिट हुए एंजेलो मैथ्यूज को भी शामिल किया गया है।
पूर्व कप्तान मैथ्यूज (33 वर्ष) हैमस्ट्रिंग चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा सके थे लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट में उनके अंतिम एकादश टीम में शामिल होने की उम्मीद है। यह श्रृंखला आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है।
श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि श्रीलंकाई टीम की अगुआई दिमुथ करूणारत्ने करेंगे और टीम को खेल एवं युवा मंत्री नमल राजपक्षे ने मंजूरी दी है।
कोरोना महामारी के कारण दोनों मैच दर्शकों के बिना खेले जायेंगे। दूसरा मैच 22 जनवरी से गॉल में ही शुरू होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: Angelo Mathews returns to Sri Lanka squad for home Test series against England