अंबानी सुरक्षा मामला : एनआईए ने क्लब मालिक से पूछताछ की

By भाषा | Published: April 2, 2021 07:13 PM2021-04-02T19:13:01+5:302021-04-02T19:13:01+5:30

Ambani security case: NIA questioned club owner | अंबानी सुरक्षा मामला : एनआईए ने क्लब मालिक से पूछताछ की

अंबानी सुरक्षा मामला : एनआईए ने क्लब मालिक से पूछताछ की

googleNewsNext

मुंबई, दो अप्रैल उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास से एक एसयूवी बरामद होने और उसमें विस्फोटक पाए जाने के मामले की जांच के सिलसिले में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को एक क्लब के मालिक का बयान दर्ज किया।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एजेंसी ने शुक्रवार को दक्षिण मुंबई में एक होटल के अंदर स्थित `सोशल क्लब' की तलाशी ली थी।

अधिकारी ने बताया कि एनआईए क्रिकेट सट्टेबाज नरेश गौड़ तथा निलंबित पुलिस कांस्टेबल विनायक शिंदे के साथ क्लब के मालिक के कथित संबंधों की जांच कर रही है।

क्लब के मालिक को सुबह करीब 11 बजे एनआईए कार्यालय में जाते हुए तथा शाम को चार बज कर करीब पचास मिनट पर हर आते हुए देखा गया।

निलंबित मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के कथित सहयोगियों गौड़ और शिंदे को कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया है।

मुंबई अपराध शाखा में वाजे के पूर्व सहयोगी सहायक निरीक्षक रियाजुद्दीन काज़ी और प्रकाश होवल भी एनआईए के सामने पेश हुए। दोनों से अब तक कई बार पूछताछ की जा चुकी है।

एनआईए 25 फरवरी को यहां अंबानी के घर के पास एक एसयूवी खड़ी होने, उसमें विस्फोटक रखे होने तथा कारोबारी हिरन की हत्या के मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app