स्टोक्स के जवाबी हमले के बाद अपनी लाइन एवं लेंथ बदलने पर मजबूर होना पड़ा: नदीम

By भाषा | Published: February 6, 2021 07:52 PM2021-02-06T19:52:59+5:302021-02-06T19:52:59+5:30

After Stokes' counter-attack, he was forced to change his line and length: Nadeem | स्टोक्स के जवाबी हमले के बाद अपनी लाइन एवं लेंथ बदलने पर मजबूर होना पड़ा: नदीम

स्टोक्स के जवाबी हमले के बाद अपनी लाइन एवं लेंथ बदलने पर मजबूर होना पड़ा: नदीम

googleNewsNext

चेन्नई, छह फरवरी भारत के बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने कहा कि बेन स्टोक्स ने जिस तरीके से रिवर्स स्वीप खेलकर जवाबी हमला किया, उससे उन्हें योजनाओं को बदलने पर मजबूर होना पड़ा। नदीम नेट पर अपनी गेंदबाजी की तकनीकी समस्याओं को दूर करने के लिये तैयार हैं।

अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे झारखंड के घरेलू दिग्गज नदीम ने 44 ओवरों में 167 रन दिये लेकिन सांत्वना के तौर पर स्टोक्स और जो रूट का विकेट हासिल करने में सफल रहे। स्टोक्स ने 82 रन बनाये और रूट ने अपना पांचवां दोहरा शतक जमाया।

नदीम इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके जबकि रविचंद्रन अश्विन दूसरे छोर पर अकेले ही जूझते रहे। नदीम ने कहा, ‘‘मैं ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसने रिवर्स स्वीप खेलकर जवाबी हमला किया। हां, इससे मुझे अपनी लाइन एवं लेंथ में थोड़ा बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने फिर उसे विकेट पर गेंदबाजी की कोशिश की और उसे आउट किया। ’’

अभी तक उन्होंने छह ‘नो बॉल’ फेंकी है और नदीम ने स्वीकार कि उन्हें कुछ तकनीकी परेशानी है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं क्रीज पर थोड़ा देर से ‘जंप’ कर रहा था जबकि मुझे ‘जंप’ के समय को थोड़ा जल्दी करना होगा। इसलिये इससे थोड़ी परेशानी हुई। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहले दिन यह एक ज्यादा समस्या थी और आज उसकी तुलना में थोड़ी कम थी। मुझे वापस जाकर नेट पर इस समस्या को दूर करने के लिये काम करना होगा। ’’

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 117 मैच खेलने वाले 31 वर्षीय गेंदबाज ने कहा कि जिस तरीके से रूट ने स्वीप शॉट खेला, उससे उनके लिये विशेष योजना बनाना मुश्किल हो गया।

नदीम ने कहा, ‘‘रूट बेहतरीन बल्लेबाज है और वह पिछले कुछ समय से शानदार फार्म में भी है। वह बहुत ही शानदार तरीके से स्वीप शॉट खेल रहा था जिससे आपको अच्छी तरह योजना बनानी होती है कि आप स्टंप पर गेंदबाजी करना चाहते हो या फिर ऑफ स्टंप के बाहर। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से जब बल्लेबाज आपकी गेंदों को स्वीप करना शुरू कर दें तो आपको समस्या आयेगी ही, लेकिन तब आपको अपनी रणनीति पर अडिग रहना होता है। अपने समय का इंतजार करना होता है ताकि वह गलती करे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app