शाम छह बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: July 15, 2021 06:28 PM2021-07-15T18:28:36+5:302021-07-15T18:28:36+5:30

6 pm headlines | शाम छह बजे के मुख्य समाचार

शाम छह बजे के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 15 जुलाई भाषा की विभिन्न फाइलों से बृहस्पतिवार की शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि28 न्यायालय लीड राजद्रोह

महात्मा गांधी के खिलाफ इस्तेमाल किए गए राजद्रोह कानून को समाप्त क्यों नहीं किया जा रहा : न्यायालय ने केंद्र से पूछा

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने ‘‘औपनिवेशिक काल’’ के राजद्रोह संबंधी दंडात्मक कानून के ‘‘भारी दुरुपयोग’’ पर बृहस्पतिवार को चिंता व्यक्त की और केंद्र से सवाल किया कि स्वतंत्रता संग्राम को दबाने के वास्ते महात्मा गांधी जैसे लोगों को ‘‘चुप’’ कराने के लिए ब्रितानी शासनकाल में इस्तेमाल के लिए प्रावधान को समाप्त क्यों नहीं किया जा रहा।

प्रादे79 प्रधानमंत्री दूसरी लीड रूद्राक्ष

भारत और जापान की सोच हैं कि हमारा विकास सभी के लिए होना चाहिए :मोदी

वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को भारत और जापान की साझा सोच का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘‘हमारा विकास हमारे उल्लास के साथ जुड़ा होना चाहिए’’ तथा यह विकास सभी के लिए और सभी को जोड़ने वाला होना चाहिए ।

वि19 चीन भारत वांग जयशंकर

चीन सीमा संबंधी मामलों का आपसी स्वीकार्य समाधान खोजने के लिए तैयार है: वांग ने जयशंकर से कहा

बीजिंग, भारत ने चीन को स्पष्ट संदेश दिया कि पूर्वी लद्दाख में मौजूदा स्थिति के लंबे समय तक बने रहने के कारण द्विपक्षीय संबंध स्पष्ट रूप से ‘‘नकारात्मक तरीके’’ से प्रभावित हो रहे हैं, जिसके बाद चीन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह उन मामलों का ‘‘आपस में स्वीकार्य समाधान’’ खोजने के लिए तैयार है, जिन्हें वार्ता के जरिए ‘‘तुरंत सुलझाए’’ जाने की आवश्यकता है।

प्रादे80 मोदी वाराणसी दूसरी लीड संबोधन

कोरोना के खिलाफ उत्तर प्रदेश की लड़ाई ‘अभूतपूर्व’: मोदी

वाराणसी (उप्र), कोविड-19 के खिलाफ उत्तर प्रदेश की लड़ाई को ‘‘अभूतपूर्व’’ करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राज्य सरकार की जमकर सराहना की और कहा कि कोरोना वायरस के खतरनाक स्वरूप ने पूरी ताकत के साथ हमला किया था, लेकिन प्रदेश ने पूरे सामर्थ्य के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया।

दि41 न्यायालय राजद्रोह राहुल

राजद्रोह पर उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी का स्वागत: राहुल

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजद्रोह संबंधी दंडात्मक कानून के ‘‘भारी दुरुपयोग’’ पर उच्चतम न्यायालय की ओर से चिंता जताए जाने के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि वह देश की सबसे बड़ी अदालत की टिप्पणी का स्वागत करते हैं।

अर्थ10 पेट्रोल कीमत वृद्धि

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी

नयी दिल्ली, पेट्रोल की कीमतों में गुरुवार को 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जिसके बाद देश भर में कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गईं।

प्रादे90 केरल लीड जीका

केरल में जीका वायरस के पांच और मामले सामने आए

तिरुवनंतपुरम, राजधानी शहर में जीका वायरस से प्रभावित समूह या क्षेत्र की पहचान करने की चिंताओं के बीच केरल में चार महिलाओं समेत पांच और लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और राज्य में अब तक कुल 28 लोग इस वायरस से संक्रमित मिले हैं।

प्रादे61 महाराष्ट्र सरकार फड़णवीस

सदन में बहुमत के बाद भी क्यों डरी हुई है सरकार: फड़णवीस ने विधानसभाध्यक्ष के चुनाव पर कहा

मुंबई, महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार द्वारा विधानसभाध्यक्ष पद के चुनाव में खुले मतदान का तरीका अपनाने के लिए नियमों में बदलाव की योजना की खबरों के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फड़णवीस ने बृहस्पतिवार को सवाल किया कि सदन में बहुमत होने के बाद भी राज्य सरकार क्यों डरी हुई है।

अर्थ34 चीन अर्थव्यवस्था

चीन में महामारी के बाद सुधार की लय बिगड़ने से आर्थिक वृद्धि सुस्त पड़ी

बीजिंग, कोविड-19 महामारी के बाद चीन में आर्थिक सुधार के बाद अब सुस्ती के संकेत दिखने लगे हैं, और वर्ष-दर-वर्ष आधार पर पहली तिमाही में 18.3 प्रतिशत वृद्धि दर के मुकाबले दूसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था 7.9 प्रतिशत की दर से बढ़ी।

वि32 जर्मनी तीसरी लीड बाढ़

बाढ़: जर्मनी में 19 लोगों की मौत, दर्जनों लापता, बेल्जियम में दो लोगों की मौत

बर्लिन, जर्मनी में भारी बारिश के कारण आयी बाढ़ में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों लोग लापता हैं। बाढ़ के कारण कई कारें बह गयी और कुछ इमारतें ढह गयी हैं।

खेल34 खेल भारत चौथी लीड वायरस

पंत, थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद कोरोना पॉजिटिव, दो अन्य पृथकवास में

नयी दिल्ली, इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद जारानी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि दो अन्य को पृथकवास में रखा गया है ।

खेल2 खेल महिला भारत इंग्लैंड

वायट के तूफानी अर्धशतक से इंग्लैंड जीता, भारत ने लगातार चौथी श्रृंखला गंवाई

चेम्सफोर्ड, सलामी बल्लेबाज डैनी वायट की 56 गेंद में नाबाद 89 रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत को आठ विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली।

द कन्वरसेशन के साथ विशेष अनुबंध के तहत जारी खबरें:

वि27 तैरती-पवन-चक्की

केलिफोर्निया की बिजली आपूर्ति बढ़ाने के लिए अपतटीय पवल चक्कियां लगाने की योजना

मैथ्यू लैकनर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर, यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स एमहर्स्ट

एमहर्स्ट (अमेरिका), उत्तरी कैलिफोर्निया में कुछ सबसे तेज अपतटीय हवाएं चलती हैं, जिनमें अमेरिका में स्वच्छ ऊर्जा के उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं। लेकिन इसमें एक समस्या है। इसका महाद्वीपीय ताक जल्दी गिर जाता है, पारंपरिक पवन चक्कियों को सीधे समुद्र तल पर बनाना असंभव नहीं तो महंगा जरूर है।

वि23 बच्चे-देखभाल-असुरक्षा

बच्चों की देखभाल को लेकर अभिभावकों में बढ़ती असुरक्षा और उसके कारण

कैसेंड्रा एम जॉनसन और शैलेन सिंह, टेक्सास स्टेट यूनिवर्सिटी

सान मार्कोस (अमेरिका), बच्चों की देखभाल से जुड़ी असुरक्षा एक ऐसा शब्द है जो पर्याप्त बाल देखभाल तक सीमित या अनिश्चित पहुंच से संबंधित है।

वि18 वायरस-फार्मास्युटिकल-उद्योग

बड़ी फार्मा कंपिनयों को कोविड-19 की दवा की वजह से मिली प्रतिष्ठा ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं

सिबो चेन, रायर्सन विश्वविद्यालय

टोरंटो, 15 जुलाई, प्रभावी कोविड-19 टीके विकसित करने की दौड़ ने दवा उद्योग को सुर्खियों में ला दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app