ओडिशा में कोविड-19 के 452 नए मामले

By भाषा | Published: April 3, 2021 05:27 PM2021-04-03T17:27:37+5:302021-04-03T17:27:37+5:30

452 new cases of Kovid-19 in Odisha | ओडिशा में कोविड-19 के 452 नए मामले

ओडिशा में कोविड-19 के 452 नए मामले

googleNewsNext

भुवनेश्वर, तीन अप्रैल ओडिशा में कोरोना वायरस के 452 और मरीज मिलने के बाद शनिवार को कुल मामले 3,42,224 पहुंच गए।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया 267 नए मामले पृथक केंद्रों से आए हैं जबकि 185 मरीज संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने के दौरान मिले।

उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा 77 मामले खुर्दा जिले में आए हैं, जिसके अंतर्गत राजधानी भुवनेश्वर आती है।

राज्य में 30 मार्च से संक्रमण के कारण किसी की मौत हुई है, लिहाजा मृतक संख्या 1921 पर स्थिर है।

ओडिशा में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2820 है जबकि 3,37,430 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ से लगते जिलों से कोरोना वायरस के अधिक मामले मिलने से चिंतित है।

नुआपाड़ा जिले में 71 मामले मिले हैं जबकि कालाहांडी जिले में 29 और बरगढ़ जिले में 19 मरीजों की पुष्टि हुई है।

ओडिशा में गृह राज्य मंत्री डीएस मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे जिलों में अधिक संख्या में मामले मिल रहे हैं क्योंकि पिछले महीने इन क्षेत्रों के कई लोगों ने रायपुर में एक मेगा क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत की थी।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन छत्तीसगढ़ जाने वाले लोगों पर कड़ी निगाह रख रहा है।

राज्य सरकार ने शुक्रवार को 2.5 लाख लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया है और एक दिन में 50,000 से अधिक टीके लगाने का लक्ष्य रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app