दो बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: July 12, 2021 02:23 PM2021-07-12T14:23:50+5:302021-07-12T14:23:50+5:30

2 o'clock headlines | दो बजे के मुख्य समाचार

दो बजे के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 12 जुलाई सोमवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं -

दि15 दिल्ली अदालत लाल किला हिंसा

गणतंत्र दिवस पर हिंसा के मामले में अदालत में पेश हुए अभिनेता दीप सिद्धू और अन्य आरोपी

नयी दिल्ली : गणतंत्र दिवस पर लाल किले में हुई हिंसा के मामले में कथित प्रमुख षड्यंत्रकर्ता दीप सिद्धू और अन्य कई आरोपी सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश हुए।

दि22 कांग्रेस उप्र बैठक

प्रियंका ने उप्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की, चुनाव की तैयारियों और रणनीति पर चर्चा की

नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को उत्तर प्रदेश से जुड़े पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति को लेकर चर्चा की गई।

दि16 कांग्रेस महंगाई प्रेस

महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए 23 शहरों में संवाददाता सम्मेलन करेगी कांग्रेस

नयी दिल्ली : कांग्रेस पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और कई खाद्य वस्तुओं की दामों में बढ़ोतरी के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए आगामी 15 जुलाई तक देश के 23 शहरों में संवाददाता सम्मेलनों का आयोजन करेगी।

दि11 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 37,154 नए मामले, 724 और लोगों की मौत

नयी दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 37,154 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,08,74,376 हो गई। वहीं, देश में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या तीन करोड़ के पार चली गई है।

प्रादे26 केरल चर्च पादरी लीड निधन

मलंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च ऑफ इंडिया के सर्वोच्च प्रमुख का निधन

कोट्टायम (केरल) : ‘मलंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च ऑफ इंडिया’ के सर्वोच्च प्रमुख बेसेलियस मारथोमा पॉलोस द्वितीय का रविवार देर रात निधन हो गया। गिरजाघर के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रादे21 कर्नाटक आईआईएससी अध्ययन

भारतीय वैज्ञानिकों ने हीलियम में कुछ इलेक्ट्रॉन बुलबुलों की दो नई प्रजातियां खोजीं

बेंगलुरु : भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) के वैज्ञानिकों ने अति तरल (सुपरफ्लूइड) हीलियम में पहली बार ‘कुछ इलेक्ट्रॉन बुलबुलों’ (एफईबी) की दो प्रजातियों के अस्तित्व को प्रायोगिक रूप से दिखाया है।

प्रादे16 तमिलनाडु रजनीकांत

रजनीकांत ने कहा कि वह मंदरम ‘पदाधिकारियों’ से ‘राजनीति’ में आने पर चर्चा करेंगे

चेन्नई : अभिनेता रजनीकांत ने सोमवार को कहा कि वह अपनी रजनी मक्कल मंदरम (आरएमएम) के पदाधिकारियों से इस बारे में चर्चा करेंगे कि भविष्य में राजनीति में शामिल होना है या नहीं। राजनीति से दूर रहने का विकल्प चुनने के छह महीने बाद उनकी यह टिप्पणी आई है।

प्रादे27 उप्र सपा दूसरी लीड सांसद

संभल के सपा सांसद ने उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण विधेयक को चुनावी प्रचार का हथकंडा बताया

संभल/बलिया (उप्र) : संभल में समाजवादी पार्टी (सपा) के स्थानीय सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने जनसंख्या नियंत्रण विधेयक लाने के उत्तर प्रदेश सरकार के कदम को चुनावी प्रचार करार देते हुए तंज किया कि इसके लिए शादियों पर प्रतिबंध लगाना बेहतर होगा ताकि बच्चे का जन्म ही न हो सके।

अर्थ11 फ्लिपकार्ट वित्त पोषण

फ्लिपकार्ट ने जीआईसी, सॉफ्टबैंक, वॉलमार्ट, अन्य से 3.6 अरब डॉलर जुटाए

नयी दिल्ली : फ्लिपकार्ट समूह ने सोमवार को कहा कि उसने जीआईसी, कनाडा पेंशन योजना निवेश बोर्ड (सीपीपी इनवेस्टमेंट), सॉफ्टबैंक विजन फंड-2 और वॉलमार्ट की अगुवाई में 3.6 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 26,805.6 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

खेल13 खेल फुटबॉल यरो इंग्लैंड नस्लवाद प्रतिक्रिया

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर नस्ली टिप्पणी की निंदा की

लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को इंग्लैंड के तीन अश्वेत खिलाड़ियों के प्रति नस्ली टिप्पणी की निंदा की जो यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में पेनल्टी शूट आउट में इटली के खिलाफ गोल करने से चूक गए थे।

खेल9 खेल आईसीसी पुरस्कार

एक्लेस्टोन, कॉनवे आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

दुबई : इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन भारत की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा और आलराउंडर स्नेह राणा को पीछे छोड़कर जून महीने के लिये आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुनी गयी जबकि पुरुष वर्ग में यह पुरस्कार न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app