कोविड के डर से कुछ कर्मचारियों के न लौटने के साथ रेनॉल्ट के संयंत्र में कामकाज प्रभावित

By भाषा | Updated: May 31, 2021 17:10 IST2021-05-31T17:10:04+5:302021-05-31T17:10:04+5:30

Work affected at Renault's plant with some employees not returning due to fear of Kovid | कोविड के डर से कुछ कर्मचारियों के न लौटने के साथ रेनॉल्ट के संयंत्र में कामकाज प्रभावित

कोविड के डर से कुछ कर्मचारियों के न लौटने के साथ रेनॉल्ट के संयंत्र में कामकाज प्रभावित

चेन्नई, 31 मई कोविड-19 के डर से कुछ कर्मचारियों के काम पर न लौटने के साथ चेन्नई में रेनॉल्ट निस्सान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (आरएनएआईपीएल) के संयंत्र में सोमवार को कामकाज आंशिक तौर पर प्रभावित हुआ।

कंपनी के कर्मचारी संघ से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि कार कंपनी ने तमिलनाडु में कोविड-19 के मामले बढ़ने के साथ कर्मचारियों के तत्काल उत्पादन रोकने की मांग के बीच 26 मई से पांच दिनों के लिए संयंत्र में कामकाज निलंबित कर दिया था। जबकि राज्य सरकार ने ज्यादा कड़े उपायों के साथ 24 मई से एक और हफ्ते के लिए लॉकडाइन बढ़ा दिया था।

कर्मचारी संघ से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "आज यहां संयंत्र के 8,000 कर्माचारियों में से कई काम पर नहीं आए। इनमें अनुबंध पर काम करने वाले मजदूर शामिल हैं। केवल रेनॉल्ट निस्सान तोझिलालरगल संगम (कर्मचारी संघ) के पदाधिकारी आगे के कामकाज को लेकर प्रबंधन के साथ चर्चा के लिए आए थे।"

कंपनी ने तत्काल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन प्रबंधन से जुड़े सूत्रों ने कहा कि जहां कर्मचारियों का एक वर्ग काम पर नहीं आया, दूसरे लोग आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Work affected at Renault's plant with some employees not returning due to fear of Kovid

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे