विप्रो कर्मचारियों के ईमेल में सेंधमारी के प्रयासों की कर रही जांच, फोंरेसिक कंपनी की सेवा ली
By भाषा | Updated: April 17, 2019 05:48 IST2019-04-17T05:48:36+5:302019-04-17T05:48:36+5:30
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो ने मंगलवार को कहा कि उनके कुछ कर्मचारियों के ईमेल खाते में झांसा देकर सेंध लगाने के बड़े किस्म के एक अभियान (एडवांस्ड फिशिंग कैम्पेन) से प्रभावित हुए है

विप्रो कर्मचारियों के ईमेल में सेंधमारी के प्रयासों की कर रही जांच, फोंरेसिक कंपनी की सेवा ली
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो ने मंगलवार को कहा कि उनके कुछ कर्मचारियों के ईमेल खाते में झांसा देकर सेंध लगाने के बड़े किस्म के एक अभियान (एडवांस्ड फिशिंग कैम्पेन) से प्रभावित हुए है और कंपनी ने इसे रोकने तथा प्रभाव को कम करने के लिये एहतियाती उपाय किये हैं। बेंगलुरू की कंपनी ने इस मामले में जांच के लिये स्वतंत्र फोरेंसिक कंपनी की सेवा ली है।
साइबरसिक्योरिटी ब्लाग क्रेब्स आन सिक्योरिटी ने कहा था कि विप्रो की प्रणाली में सेंध लगी है और उसका उपयोग उसके कुछ ग्राहकों को निशाना बनाने में किया जा सकता है। विप्रो ने कहा कि झांसा देने वाले अभियान के कारण उसने कुछ कर्मचारियों के खातों में उसके नेटवर्क पर असामान्य गतिविधियों का पता लगाया। आईटी कंपनी ने कहा कि मामले का पता चलने के बाद उसने तत्काल जांच शुरू की और प्रभावित उपयोगकर्ताओं की पहचान की तथा संभावित जोखिम को रोकने एवं उसे कम करने के लिये एहतियाती उपाय किये।
यह पूछे जाने पर कि क्या इस सेंधमारी के कानूनी पहलू हो सकते हैं, विप्रो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अबिदाली जेड नीमचवाला ने इससे इनकार किया। उन्होंने कहा कि मानक मानदंडों के तहत हमने उन ग्राहकों को सूचित किया और यह सुनिश्चित किया कि इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। नीमचवाला ने कहा कि एक सप्ताह पहले इस बात का पता चला और विप्रो ने उन ग्राहकों को इसकी जानकारी दी जिससे संबंधित कर्मचारी जुड़े थे। विप्रो ने कहा कि कंपनी साइबर सुरक्षा व्यवस्था का पूरा उपयोग कर रही है तथा इस तरह के खतरों पर नजर रख रही है ताकि सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौंबद किया जाए। कंपनी ने कहा, ‘‘हमने जांच में सहयोग के लिये सम्मानित फोरेंसिक कंपनी की सेवा ली है...।’’