विंडलास बायोटेक ने आईपीओ के लिये दस्तावेज दाखिल किये

By भाषा | Updated: May 16, 2021 22:52 IST2021-05-16T22:52:13+5:302021-05-16T22:52:13+5:30

Windlass Biotech filed documents for IPO | विंडलास बायोटेक ने आईपीओ के लिये दस्तावेज दाखिल किये

विंडलास बायोटेक ने आईपीओ के लिये दस्तावेज दाखिल किये

नयी दिल्ली, 16 मई विंडलास बायोटेक लिमिटेड ने बाजार नियामक सेबी के पास प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिये शुरुआती दस्तावेज दाखिल किये हैं। आईपीओ में 165 करोड़ रुपये के नये शेयरों का इश्यू भी शामिल होगा।

कंपनी के मसौदा दसतावेज के मुताबिक कंपनी आईपीओ से पहले 50 करोड़ रुपये के आईपीओ - पूर्व नियोजन पर भी विचार करेगी।

प्रस्तावित आईपीओ में 165 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी करने के साथ ही 51 लाख से अधिक शेयरों की बिक्री पेशकश को शामिल किया गया है।

आईपीओ से मिलने वाली राशि से कंपनी की देहरादून संयंत्र- चार और देहरादून प्लांट- दो का क्षमता विस्तार किया जायेगा।

कंपनी ने 31 दिसंबर 2020 को समाप्त नौ माह के दौरान 9.67 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल हासिल किया है। कंपनी घरेलू औषधि फार्मूलेशन के अनुबंध विकास और विनिर्माण कारोबार में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Windlass Biotech filed documents for IPO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे