कौन हैं मानव आहूजा?, दिल्ली से पढ़ाई और दुबई में किया कारनामा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 16, 2024 12:50 IST2024-12-16T12:50:22+5:302024-12-16T12:50:56+5:30
दिल्ली में जन्मे और पले-बढ़े मानव ने शुरुआती पढ़ाई डॉ. राधाकृष्णन इंटरनेशनल स्कूल और खालसा स्कूल से की।

file photo
नई दिल्लीः कहते हैं कि मेहनत और लगन से हर मुश्किल को पार किया जा सकता है। इसकी जीती-जागती मिसाल हैं डॉ. मानव आहूजा, जिन्होंने संघर्षों के बीच अपनी राह बनाई और आज इंटरनेशनल बिजनेस गुरु के तौर पर दुनियाभर में नाम कमा रहे हैं। डॉ. मानव आहूजा का सफर आसान नहीं था। दिल्ली में जन्मे और पले-बढ़े मानव ने शुरुआती पढ़ाई डॉ. राधाकृष्णन इंटरनेशनल स्कूल और खालसा स्कूल से की। उनके पिता एक व्यापारी थे और उन्होंने बचपन से ही व्यापार की चुनौतियों को करीब से देखा। यही अनुभव उनके जीवन की प्रेरणा बना।
दुबई में संघर्ष की कहानी
साल 2004 में मानव ने दुबई का रुख किया। शुरुआत में उन्हें स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में सेल्स एग्जीक्यूटिव की नौकरी मिली। लेकिन नई जगह, नई चुनौतियों और सीमित साधनों के बीच उन्होंने खुद को साबित करने की ठानी। दुबई की 48-52 डिग्री की तपती गर्मी में उन्होंने मार्केटिंग की, ग्राहकों से मिले, और बिजनेस की बारीकियां समझीं। एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें इन्फेक्शन हो गया और दवाइयों के लिए भी पैसे नहीं थे। उनके रूममेट ने मदद की, और मानव ने इस मुश्किल को भी पार किया।
बिजनेस की दुनिया में नई पहचान
डॉ. मानव आहूजा ने नौकरी छोड़ खुद का रास्ता चुना। उन्होंने इंटरनेशनल बिजनेस की ट्रेनिंग शुरू की और धीरे-धीरे लाखों लोगों को बिजनेस की नई राह दिखाई। आज वे TPEG इंटरनेशनल LLC के संस्थापक और सीईओ हैं, जो दुनियाभर में 40+ देशों में काम कर रही है। उनकी कंपनी इंटरनेशनल ट्रेड, मार्केट एक्सपेंशन और कॉर्पोरेट ट्रेनिंग में विशेषज्ञता रखती है।
आत्मनिर्भर भारत से ग्लोबल सक्सेस तक
डॉ. मानव आहूजा का मिशन है स्थानीय व्यापारियों को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाना। उन्होंने 10,000+ उद्यमियों को ग्लोबल ब्रांड बनाने में मदद की है। उनके बिजनेस इवेंट्स और सेमिनार्स भारत, श्रीलंका, दुबई, अफ्रीका और यूरोप जैसे बड़े बाजारों में आयोजित होते हैं।
एक प्रेरणा देने वाली कहानी
डॉ. मानव आहूजा का जीवन हमें सिखाता है कि कोई भी मुश्किल इतनी बड़ी नहीं होती जिसे मेहनत और दृढ़ता से पार न किया जा सके। उनके संघर्ष और सफलता की कहानी न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह हर युवा को अपने सपनों के लिए लड़ने की ताकत भी देती है। आज डॉ. मानव आहूजा इंटरनेशनल बिजनेस के क्षेत्र में एक बड़ा नाम हैं। उनकी कहानी बताती है कि अगर इरादे मजबूत हों, तो किसी भी तपती गर्मी में सफलता की फसल उगाई जा सकती है।