लाइव न्यूज़ :

व्हाट्सएप्प ने भारत के लिए नियुक्त किया प्रमुख अधिकारी, सरकारी दबाव लाया रंग, अभिजीत बोस को दी जिम्मेदारी

By संतोष ठाकुर | Updated: November 22, 2018 08:18 IST

Open in App

 नई दिल्ली, 22 नवंबर: केंद्र सरकार की ओर से फर्जी संदेशों पर रोक लगाने के लिए सोशल मीडिया कंपनी व्हाट्सएप्प पर बनाया गया दबाव रंग लाता नजर आ रहा है. केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फर्जी संदेशों पर रोक लगाने की मांग करते हुए व्हाट्सएप्प को दो-टूक कहा था कि इससे जुड़ी शिकायतों के लिए किसी ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति करें, जिसे भारत से संबंधित शिकायत दी जा सके और वह भारत में रहता हो.

सरकार के इस कड़े रुख के बाद व्हाट्सएप्प ने अभिजीत बोस को 'भारत प्रमुख' पद पर नियुक्त किया है. वह गुरुग्राम से अपना कामकाज देखेंगे. इससे पहले, व्हाट्सएप्प ने भारत के लिए शिकायत अधिकारी की भी नियुक्ति की थी. अभिजीत बोस संभवत: अगले वर्ष की शुरुआत में कामकाज संभालेंगे. बोस 'इजीटेप' के सह-संस्थापक हैं. यह वर्ष 2011 में बनाई गई इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट कंपनी है.

पहली बार किसी देश में प्रमुख की तैनाती यह पहली बार होगा, जब व्हाट्सएप्प ने कैलिफोर्निया स्थित अपने मुख्यालय के बाहर किसी देश से संबंधित प्रमुख को तैनात किया है. व्हाट्सएप्प ने कहा कि बोस और उनकी टीम न केवल कंपनी का कारोबार विस्तार देखेगी, बल्किउनपर ग्राहकों से सीधे संवाद की जिम्मेदारी भी होगी. कंपनी भारत के साथ साझेदारी बढ़ाना चाहती है और आने वाले दिनों में भारत से संबंधित कई तरह के नए उत्पाद सामने आएंगे.

बहानेबाजी नहीं चलेगी: सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ''जब कोई संदेश व्हाट्सएप्प प्लेटफॉर्म पर आता है तो कंपनी को पता होता है कि वह पहली बार किस नंबर से प्रसारित हुआ. संभव है कि व्हाट्सएप्प को इसके लिए नए टूल बनाने पड़ें, जिससे ऐसे व्यक्ति या नंबर की पहचान हो. हम समय देने को तैयार हैं. लेकिन व्हाट्सएप्प निजता के कानूनों की बात कर इस जिम्मेदारी से नहीं भाग सकता. यह केवल बहाना है.''

भारत है बड़ा बाजार: व्हाट्सएप्प द्वारा केंद्र सरकार की सभी मांगें स्वीकार करने की बड़ी वजह यह है कि भारत उसके लिए बड़ा बाजार है. यहां हर तीसरे स्मार्टफोनधारक के फोन में व्हाट्सएप्प है. इसके चलते देश की एक तिहाई से अधिक आबादी तक कंपनी की सीधी पहुंच है. ऐसे में कंपनी नहीं चाहती कि सरकार से टकराव हो और उसके बाजार पर आंच आए. 

टॅग्स :व्हाट्सऐप
Open in App

संबंधित खबरें

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

कारोबारSIM Binding Rules: अब बिना सिम के नहीं चलेंगे व्हाट्सएप व अन्य मैसेजिंग ऐप, दूरसंचार विभाग ने सख्त किए नियम

कारोबारदिल्लीः व्हाट्सऐप के करिए जन्म और जाति प्रमाणपत्रों के लिए आवेदन, मैसेजिंग ऐप पर ही मिलेंगे प्रमाणपत्र

विश्वतस्वीरें वहां बोलती हैं, जहां शब्द चुप हो जाते हैं

भारतमुंबईकर्स के लिए गुड न्यूज़! अब व्हाट्सएप के जरिए बुक करें मुंबई लोकल ट्रेन टिकट

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि