वेलस्पन समूह ने महिला कर्मचारियों को समान अवसर देने के लिए पहल की घोषणा की
By भाषा | Updated: April 28, 2021 18:00 IST2021-04-28T18:00:30+5:302021-04-28T18:00:30+5:30

वेलस्पन समूह ने महिला कर्मचारियों को समान अवसर देने के लिए पहल की घोषणा की
नयी दिल्ली, 28 अप्रैल वेलस्पन समूह ने बुधवार को अपनी महिला कर्मचारियों को समान अवसर देने के लिए एक पहल की घोषणा की, जिसका मकसद महिला नेतृत्व को आगे बढाना है।
वेलस्पन ने एक बयान में कहा, ‘वुमेन ऑफ वेल्सपन’ नामक इस पहल के तहत समूह महिलाओं को आगे बढ़ने का वातावरण प्रदान करेगा, प्रगतिशील नीतियों को संस्थागत रूप दिया जाएगा, ताकि महिलाएं मनचाहे पद तक पहुंच सकें।
इस कार्यक्रम के तहत सहायक प्रबंधक से लेकर वरिष्ठ महाप्रबंधक श्रेणी में महिलाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
वेलस्पन इंडिया लिमिटेड की सीईओ और संयुक्त प्रबंध निदेशक दीपाली गोयनका ने कहा कि इस पहल का मकसद लैंगिंक अंतर को कम करके महिला कर्मचारियों के लिए एक प्रगतिशील वातावरण तैयार करना और निर्णय लेने वाले शीर्ष पदों पर उनकी भागीदारी को बढ़ाना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।