क्षमता विस्तार पर 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी वेल्सपन फ्लोरिंग

By भाषा | Updated: December 13, 2020 10:50 IST2020-12-13T10:50:53+5:302020-12-13T10:50:53+5:30

Welspun Flooring to invest Rs 200 crore on capacity expansion | क्षमता विस्तार पर 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी वेल्सपन फ्लोरिंग

क्षमता विस्तार पर 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी वेल्सपन फ्लोरिंग

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर वेल्सपन समूह की इकाई वेल्सपन फ्लोरिंग अपनी क्षमता विस्तार पर 200 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कंपनी कुछ साल साल हैदराबाद में संयंत्र में 1,150 करोड़ रुपये के निवेश के साथ फ्लोरिंग खंड में उतरी थी। वैश्विक बाजारों में भी कंपनी के उत्पादों की अच्छी मांग देखने को मिल रही है, विशेषरूप में वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में चीन के खिलाफ धारणा के मद्देनजर यह स्थिति बनी है।

वेल्सपन फ्लोरिंग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ)-अंतरराष्ट्रीय कारोबार मुकेश सवलानी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम अतिरिक्त निवेश कर रहे हैं। विशेषरूप से हम हार्ड फ्लोरिंग में विस्तार कर रहे हैं। यह अब से लेकर अगले साल जून तक होगा। हार्ड फ्लोरिंग में अभी हमारी क्षमता 30 लाख वर्गमीटर की है। हम इसे बढ़ाकर 1.2 करोड़ वर्गमीटर करेंगे।’’

विस्तार पर निवेश के बारे में पूछे जाने पर सवलानी ने कहा, ‘‘हार्ड फ्लोरिंग के लिए अतिरिक्त निवेश 200 करोड़ रुपये होगा। साथ ही सॉफ्ट फ्लोरिंग के लिए भी निवेश होगा। इसके लिए हम अपनी क्षमता बढ़ा रहे हैं।’’

कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘अब चीजें अच्छी दिख रही हैं। जैसे ही हम आगे बढ़ने को तैयार हुए, कोविड-19 महामारी आ गई। हालांकि, अब हम इसे पीछे छोड़ चुके हैं। निश्चित रूप से अब चीजें अच्छी दिख रही हैं। हमारी अंतरराष्ट्रीय और भारतीय बाजार दोनों जगह निगाह है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Welspun Flooring to invest Rs 200 crore on capacity expansion

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे