नई दिल्ली, 31 अगस्त: आए दिन बैंक के नाम पर ग्राहकों के साथ फर्जीवाड़ा की खबर सामने आते रहती हैं। ऐसा ही कुछ इनकम टैक्स रिटर्न भरने के नाम पर हो रहा है। ग्राहकों के पास फर्जी तरीके से मैसेज भेज जा रहे हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों ट्वीट करके सावधान रहने को कहा है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से जालसाजों ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नाम पर टैक्सपेयर्स के पास मैसेज भेज रहे हैं। मैसेज में ग्राहक से रिफंड अमाउंट पाने के नाम पर उनकी डिटेल मांगी जा रही है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट करके लिखा है- 'सावधान, आयकर रिफंड से संबंधित कुछ एसएमएस संदेश आपकी व्यक्तिगत जानकारी चोरी करने के भेजे जा रहे हैं। ऐसे मैसेज से सतर्क रहें और अनदेखा करें या तुरंत ब्लॉक करें। अगर आपने अपनी जानकारी साझा कर दी है तो फौरन एसबीआई को रिपोर्ट करें।'
बैंक की तरफ से ये भी बताया गया है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कभी ऐसी जानकारी नहीं मांगता है। साथ ही बैंक ने एक वीडियो जारी करके ग्राहकों को समझाया है कि कैसे इन मैसेज पर क्लिक करते ही आप गलत वेबसाइट पर चले जाएंगे और आपकी पर्सनल इन्फर्मेशन चोरी हो जाएगी। जानकारी मिलते ही जालसाज आपके अकाउंट से पैसे उड़ा लेंगे।