विपुल राय ने आईईईएमए के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला
By भाषा | Updated: September 30, 2021 23:47 IST2021-09-30T23:47:44+5:302021-09-30T23:47:44+5:30

विपुल राय ने आईईईएमए के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला
नयी दिल्ली, 30 सितंबर उद्योग संगठन आईईईएमए (इंडियन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरर्स एसोसएिशन) ने बृहस्पतिवार को कहा कि विपुल राय ने तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल ली है।
उन्होंने अनिल साबू का स्थान लिया है।
आईईएमए ने एक बयान में कहा, ‘‘विपुल राय 2021-22 के लिये आईईएमए के नये अध्यक्ष चुने गये हैं। रोहित पाठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा हमजा अरसीवाला उपाध्यक्ष होंगे।’’
इस मौके पर राय ने कहा कि देश इस समय ऊर्जा क्षेत्र में बदलाव के दौर में है। ऐसे में भारतीय इलेक्ट्रिकल और संबद्ध इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के लिये काफी अवसर मौजूद हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं और मेरी टीम मजबूत और गतिशील भारतीय इलेक्ट्रिक उपकरण उद्योग के निर्माण की दिशा में काम करेगी...।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।