वेदांता को चौथी तिमाही में 6,432 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

By भाषा | Published: May 13, 2021 08:36 PM2021-05-13T20:36:13+5:302021-05-13T20:36:13+5:30

Vedanta gets net profit of Rs 6,432 crore in fourth quarter | वेदांता को चौथी तिमाही में 6,432 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

वेदांता को चौथी तिमाही में 6,432 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

नयी दिल्ली, 13 मई वेदांता लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 6,432 करोड़ रुपये रहा। अधिक उत्पादन तथा लागत कम होने से कंपनी को अच्छा लाभ हुआ है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में 12,521 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

वेदांता लि. की आय आलोच्य तिमाही में 29,065 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में 20,382 करोड़ रुपये थी।

वेदांता ग्रुप के सीईओ सुनील दुग्गल ने कहा कि कंपनी का परिचालन प्रदर्शन बेहतर रहा और संरचनात्मक एकीकरण तथा प्रोद्योगिकी के उपयोग के जरिये लागत में कमी के साथ तथा उत्पादन वृद्धि हासिल की गयी। ‘‘हमारी कंपनियों ने अनिश्चित बाजार स्थिति में मजबूती दिखायी है...हम अपने कर्मचारियों, भागीदारों और समुदायों को इस कठिन समय में हर संभव सहायता उपलब्ध करा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vedanta gets net profit of Rs 6,432 crore in fourth quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे