स्थानीय मांग बढ़ने से विभिन्न खाद्य तेल कीमतों में सुधार का रुख

By भाषा | Updated: February 15, 2021 14:56 IST2021-02-15T14:56:32+5:302021-02-15T14:56:32+5:30

Various edible oil prices improve due to increasing local demand | स्थानीय मांग बढ़ने से विभिन्न खाद्य तेल कीमतों में सुधार का रुख

स्थानीय मांग बढ़ने से विभिन्न खाद्य तेल कीमतों में सुधार का रुख

नयी दिल्ली, 15 फरवरी विदेशी बाजारों में तेजी के रुख और स्थानीय मांग बढ़ने के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों, बिनौला, सोयाबीन तेल तिलहन, सीपीओ एवं पामोलीन तेल की कीमतों में सुधार दर्ज हुआ।

तेल उद्योग से जुड़े सूत्रों के अनुसार विदेशी बाजारों में तेजी के रुख और आगामी त्यौहारी मांग को देखते हुए बाजार में लिवाली बढ़ गई।

उन्होंने कहा कि बाजार में पुराने सरसों की भारी मांग और बाजार में माल न होने से सरसों दाना सहित इसके सभी तेल कीमतों में तेजी रही। दूसरी ओर सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली तेल तिलहनों के भाव जस के तस बने रहे। स्थानीय मांग के कारण बिनौला तेल कीमतों में भी सुधार दर्ज हुआ।

शिकागो एक्सचेंज आज बंद था, जबकि मलेशिया एक्सचेंज में लगभग 3.5 प्रतिशत की तेजी रही। सोयाबीन बीज की स्थानीय संयंत्रों में भारी मांग होने से सोयाबीन तेल तिलहन कीमतों में सुधार रहा। दो तीन महीने में सोयाबीन की बिजाई होने वाली है और बिजाई के लिए अच्छे सोयाबीन सीड को किसान महाराष्ट्र से मंगा रहे हैं क्योंकि मध्य प्रदेश के सोयाबीन की 15 से 25 प्रतिशत फसल दागी हैं जबकि किसानों को बिजाई के लिए बेहतर बीज की आवश्यकता होती है। इसलिए महाराष्ट्र से किसान 5,200 - 5,300 रुपये क्विन्टल के भाव सोयाबीन सीड की खरीद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आगामी होली के त्यौहार के मद्देनजर और नमकीन व चिप्स कंपनियों की मांग बढ़ने के साथ-साथ गर्मी की सुगबुगाहट के साथ पामोलीन तेलों की मांग बढ़ने से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में भी सुधार दर्ज हुआ।

बाजार में सोमवार को थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,485 - 6,535 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,700- 5,765 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,350 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,280 - 2,340 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,600 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,020 -2,170 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,150 - 2,265 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 11,250 - 15,250 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,350 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,880 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,000 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,250 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,050 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 11,880 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Various edible oil prices improve due to increasing local demand

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे