जम्मू-कश्मीर बैंक के मुख्यालय गए केन्द्रीय मंत्री कराड़

By भाषा | Updated: September 21, 2021 20:39 IST2021-09-21T20:39:19+5:302021-09-21T20:39:19+5:30

Union Minister Karad visited the headquarters of Jammu and Kashmir Bank | जम्मू-कश्मीर बैंक के मुख्यालय गए केन्द्रीय मंत्री कराड़

जम्मू-कश्मीर बैंक के मुख्यालय गए केन्द्रीय मंत्री कराड़

श्रीनगर, 21 सितंबर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री भागवत किशनराव कराड़ मंगलवार को जम्मू-कश्मीर बैंक के कॉरपोरेट मुख्यालय गए और उन्होंने वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारियों के साथ बातचीत की।

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री संघ शासित प्रदेश के दो दिन के विशेष कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर आए हैं।

कराड़ ने जम्मू-कश्मीर के कुल आर्थिक विकास में बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। उन्होंने हाल के समय में बैंक के प्रदर्शन पर संतोष जताया।

इस मौके पर मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कारोबार तथा देशभर में उसकी प्रगति को लेकर काफी चिंतित हैं। उन्होंने हमें स्पष्ट रूप से जम्मू-कश्मीर के कारोबारियों की बात सुनने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस बात की खुशी है कि जम्मू-कश्मीर बैंक यहां काफी शानदार काम कर रहा है।’’

कराड़ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में प्राकृतिक संसाधन प्रचुर मात्रा में हैं। यहां आयुर्वेदिक दवाओं की काफी गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि घाटी के उभरते उद्यमियों को क्षेत्र के लिए संबंधित मंत्रालय की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए।

उन्होंने अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अटल दुलू तथा जम्मू-कश्मीर बैंक के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आर के छिब्बर की मौजूदगी में उद्योग संघों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Minister Karad visited the headquarters of Jammu and Kashmir Bank

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे