उबर का सितंबर तिमाही का घाटा बढ़कर 2.42 अरब डॉलर पर, आमदनी में 72 प्रतिशत की वृद्धि

By भाषा | Updated: November 5, 2021 16:08 IST2021-11-05T16:08:52+5:302021-11-05T16:08:52+5:30

Uber's September quarter loss widens to $2.42 billion, revenue up 72 percent | उबर का सितंबर तिमाही का घाटा बढ़कर 2.42 अरब डॉलर पर, आमदनी में 72 प्रतिशत की वृद्धि

उबर का सितंबर तिमाही का घाटा बढ़कर 2.42 अरब डॉलर पर, आमदनी में 72 प्रतिशत की वृद्धि

सैन फ्रांसिस्को, पांच नवंबर (एपी) उबर की जुलाई-सितंबर तिमाही की आय में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन इस दौरान उसका घाटा और बढ़ गया है। कंपनी का घाटा वॉलस्ट्रीट के अनुमान से अधिक रहा है।

ऐप आधारित टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी का चालू कैलेंडर वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही का घाटा बढ़कर 2.42 अरब डॉलर या 1.28 डॉलर प्रति शेयर हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी को 1.1 अरब डॉलर या 62 सेंट प्रति शेयर का घाटा हुआ था।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि यात्रियों और चालकों के कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों के बाद वापस काम शुरू करने से उसकी आय में हालांकि वृद्धि हुई है।

कंपनी ने बताया कि सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में उसकी आय 72 प्रतिशत बढ़कर 4.85 अरब डॉलर हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uber's September quarter loss widens to $2.42 billion, revenue up 72 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे