ट्विटर ने कनाडा, ऑस्ट्रेलिया में सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की

By भाषा | Updated: June 3, 2021 23:42 IST2021-06-03T23:42:27+5:302021-06-03T23:42:27+5:30

Twitter launches subscription service in Canada, Australia | ट्विटर ने कनाडा, ऑस्ट्रेलिया में सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की

ट्विटर ने कनाडा, ऑस्ट्रेलिया में सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की

नयी दिल्ली, तीन जून माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने बृहस्पतिवार को 'ट्विटर ब्लू' शुरू करने की घोषणा की जो विशेष सुविधाओं से लैस उसकी पहली सब्सक्रिप्शन सेवा है।

इन सुविधाओं में एक निर्धारित समय अवधि में ट्वीट वापस लिए जा सकते हैं।

ट्विटर ब्लू की पहली सेवा ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में पेश की जा रही है और यह सेवा 3.49 कैनेडियन डॉलर (करीब 210 रुपए) या 4.49 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 251 रुपए) की मासिक शुल्क पर उपलब्ध होगी।

ट्विटर ने एक ब्लॉगपोस्ट में लिखा, "हमें इस पहले चरण से ट्विटर पर यह ज्यादा अच्छे से समझने की कोशिश करनी है कि किससे लोगों के अनुभव को और ज्यादा खास और बेहतर ढंग से अपनी बात रखने लायक बनाया जा सकता है.... सामान्य तौर पर कहें तो एक निशुल्क ट्विटर कहीं नहीं जा रहा, यह हमेशा ऐसे ही रहेगा। सब्सक्रिप्शन सेवा की पेशकश का सीधा मतलब है कि जो चाहते हैं, उनके लिए पहले से मौजूद ट्विटर के अनुभव को और बेहतर करना है।"

यह सेवा लेने वाले लोगों को बुकमार्क फोल्डर का एक्सेस मिलेगा और वे उन्हें सेव किए गए ट्वीट को संगठित करने का अवसर देंगे।

इन उपयोगकर्ताओं को 'रीडर मोड' की सुविधा मिलेगी जिससे उन्हें ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की लंबी लाइन को आसानी से पढ़ने में मदद मिलेगी।

इस सेवा का सबसे रोचक पहलू 'अनडू ट्वीट' है जिसके जरिये उपयोगकर्ता अपने ट्वीट को पब्लिश किए जाने के 30 सेकेंड तक के भीतर वापस ले सकते हैं। इस समय उपयोगकर्ता इस तरह के ट्वीट को संपादित नहीं कर सकते और केवल डिलीट कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Twitter launches subscription service in Canada, Australia

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे