टीवीएस यूरोग्रिप तीन साल के लिए सीएसके की प्रमुख प्रायोजक बनी
By भाषा | Updated: November 23, 2021 22:32 IST2021-11-23T22:32:04+5:302021-11-23T22:32:04+5:30

टीवीएस यूरोग्रिप तीन साल के लिए सीएसके की प्रमुख प्रायोजक बनी
चेन्नई, 23 नवंबर दोपहिया और तिपहिया वाहनों के टायर बनाने वाली कंपनी टीवीएस यूरोग्रिप ने चार बार की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ करार किया है। इस करार के तहत टीवीएस यूरोग्रिप अगले तीन साल के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स की प्रमुख प्रायोजक रहेगी।
चेन्नई सुपरकिंग्स का स्वामित्व द इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के पास है।
चेन्नई सुपर किंग्स और टीवीएस यूरोग्रिप देशभर में सीएसके के बड़े प्रशंसक आधार को जोड़ने के लिए कई पहल शुरू करेंगे। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह भागीदारी अगले तीन वर्षों (2022-2024) के लिए की गई है।
सूत्रों ने बताया कि टीवीएस यूरोग्रिप-सीएसके भागीदारी का मूल्य 100 करोड़ रुपये से अधिक है। सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह पहली बार है जब टीवीएस समूह की कोई बड़ी कंपनी मुख्य प्रायोजक के तौर पर इस तरह का करार कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।