टीटीके प्रेस्टीज का फैसला, पांच साल में टर्नओवर दोगुना करने की कर रही योजना

By भाषा | Updated: December 7, 2019 05:40 IST2019-12-07T05:40:23+5:302019-12-07T05:40:23+5:30

टीटीके प्रेस्टीज ने ‘स्वच्छ’ नाम से प्रेशर कुकर की एक नयी श्रृंखला की पेशकश की। इसे गैस स्टोव के साथ ही इंडक्शन चूल्हे पर भी उपयोग में लाया जा सकता है।

TTK Prestige plans to double turnover in five years | टीटीके प्रेस्टीज का फैसला, पांच साल में टर्नओवर दोगुना करने की कर रही योजना

टीटीके प्रेस्टीज का फैसला, पांच साल में टर्नओवर दोगुना करने की कर रही योजना

Highlightsरसोई के सामान बनाने वाली कंपनी टीटीके प्रेस्टीज ने शुक्रवार को कहा कि उसकी योजना 2024-25 तक टर्नओवर दोगुना करने की है। टीटीके समूह के चेयरमैन टी.टी.जगन्नाथन ने पीटीआई भाषा को इसकी जानकारी दी।

रसोई के सामान बनाने वाली कंपनी टीटीके प्रेस्टीज ने शुक्रवार को कहा कि उसकी योजना 2024-25 तक टर्नओवर दोगुना करने की है। टीटीके समूह के चेयरमैन टी.टी.जगन्नाथन ने पीटीआई भाषा को इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में उन्हें 2,100 से 2,200 करोड़ रुपये के टर्नओवर का अनुमान है। कंपनी की योजना वितरण नेटवर्क का विस्तार करने की भी है। उसे तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन माध्यमों के जरिये अधिक बिक्री की भी उम्मीद है।

टीटीके प्रेस्टीज ने ‘स्वच्छ’ नाम से प्रेशर कुकर की एक नयी श्रृंखला की पेशकश की। इसे गैस स्टोव के साथ ही इंडक्शन चूल्हे पर भी उपयोग में लाया जा सकता है। इसकी कीमतें 1325 रुपये से शुरू है। 

Web Title: TTK Prestige plans to double turnover in five years

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे