ट्रूकॉलर ने कोविड अस्पतालों की निर्देशिका पेश की
By भाषा | Updated: April 28, 2021 12:55 IST2021-04-28T12:55:06+5:302021-04-28T12:55:06+5:30

ट्रूकॉलर ने कोविड अस्पतालों की निर्देशिका पेश की
बेंगलुरु, 28 अप्रैल टेलीफोन सर्च इंजन और कॉलर आईडी सेवाप्रदाता ट्रूकॉलरॉन ने बुधवार को कहा कि उसने कोविड-19 अस्पतालों की निर्देशिका जारी की है, जिसकी मदद से भारत में लोग आसानी से अपने क्षेत्रों में अस्पतालों और देखभाल केंद्रों के बारे में जानकारी पा सकते हैं।
इस निर्देशिका को ऐप के दाहिनी ओर बनाया गया है और मेनू या डायलर से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
ट्रूकॉलरॉन ने एक बयान में कहा, ‘‘निर्देशिका में देश भर के कई राज्यों के कोविड अस्पतालों के टेलीफोन नंबर और पते शामिल हैं, जो आधिकारिक सरकारी डेटाबेस से लिए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।