नयी दिल्ली, 15 मार्च ट्रांसफार्मर्स एण्ड रेक्टीफायर्स (इंडिया) ने सोमवार को कहा कि उसे पावर ग्रिड कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) से 108 करोड़ रुपये का आर्डर मिला है।
पीजीसीआईएल ने नियामकीय सूचना में इसकी जानकारी देते हुये कहा कि यह 108 करोड़ रुपये का आर्डर ट्रांसफार्मरों की आपूर्ति के लिये है।
कंपनी ने कहा कि वर्तमान में उसकी आर्डर बुक 1,123 करोड़ रुपये तक है।
बीएसई में ट्रासफार्मर्स एण्ड रेक्टीफायर्स (इंडिया) लिमिटेड का शेयर 10 प्रतिशत बढ़कर 18.70 रुपये पर चल रहा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।