नयी दिल्ली, 20 सितंबर सोशल मीडिया वाणिज्य स्टार्टअप ट्रेल ने सोमवार को कहा कि उसने महिलाओं पर केंद्रित मोबाइल ऐप वुमेनिया का अधिग्रहण किया है। हालांकि, कंपनी ने सौदे की राशि की जानकारी नहीं दी।
ट्रेल ने एक बयान में कहा कि वुमेनिया को अपने मंच के साथ जोड़ने से दक्षता में सुधार के साथ व्यापक समाधान उपलब्ध होगा। इससे महिलाओं से जुड़े समुदाय के बीच गठजोड़ को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
मोबाइल ऐप वुमेनिया महिलाओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर भरोसेमंद जानकारी प्रदान करता है। इसमें मासिक धर्म स्वास्थ्य, बच्चे की देखभाल, पोषण, फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य आदि शामिल हैं।
ट्रेल का दावा है कि उसके पास पांच करोड़ मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं। वहीं वुमेनिया ने टियर -2 और टियर -3 (छोटे शहरों) शहरों के 4,00,000 उपयोगकर्ताओं के ऐप से जुड़े होने का दावा किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।