‘प्लास्टिक के कच्चे माल की कृत्रिम कमी पैदा कर रहे हैं कारोबारी’

By भाषा | Updated: December 6, 2020 16:57 IST2020-12-06T16:57:18+5:302020-12-06T16:57:18+5:30

'Traders are creating artificial shortage of plastic raw materials' | ‘प्लास्टिक के कच्चे माल की कृत्रिम कमी पैदा कर रहे हैं कारोबारी’

‘प्लास्टिक के कच्चे माल की कृत्रिम कमी पैदा कर रहे हैं कारोबारी’

नयी दिल्ली, छह दिसंबर प्लास्टिक विनिर्माण एवं प्रसंस्करण से जुड़े व्यापारियों ने रविवार को आरोप लगाया कि प्लास्टिक बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की कुछ कारोबारी कृत्रिम कमी कर रहे हैं, जिसके चलते कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

इन व्यापारियों ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान प्लास्टिक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, क्योंकि इसकी पीपीई किट भी प्लास्टिक से बनी है, लेकिन कुछ मुनाफाखोर अपने छुद्र स्वार्थों के लिए उद्योग को संकट में डाल रहे हैं।

एपीसी पॉलिमर प्राइवेट लिमिटेड के एस दांडेकर ने कहा कि प्लास्टिक के कच्चे माल, जैसे पीवीसी, पॉलीथीन (पीई) और पॉलीप्रोपाइलीन (पीपी) और एबीएस को बड़े हिस्सेद्वारा बढ़ी कीमतों पर बेचा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि उनके अनैतिक तरीकों से प्लास्टिक के कच्चे माल के बाजार में दहशत पैदा हो गई है, और कीमतें काफी बढ़ गई हैं।

उन्होंने कहा कि अलग-अलग श्रेणियों के अनुसार पीवीसी को 15-25 रुपये प्रति किलो के प्रीमियम पर बेचा जा रहा है। इसी तरह पीई के दाम चार रुपये प्रति किग्रा तक बढ़ा दिए गए हैं।

ऐसे में कई विनिर्माता खुद उत्पादन नहीं कर रहे हैं और इसकी बजाए वे प्रीमियम लेकर कच्चा माल दूसरे व्यापारियों को दे रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Traders are creating artificial shortage of plastic raw materials'

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे