टोयोटा किर्लोस्कर सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी पर वारंटी बढ़ाएगी

By भाषा | Updated: July 28, 2021 14:10 IST2021-07-28T14:10:41+5:302021-07-28T14:10:41+5:30

Toyota to extend warranty on batteries of Kirloskar self-charging hybrid electric vehicles | टोयोटा किर्लोस्कर सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी पर वारंटी बढ़ाएगी

टोयोटा किर्लोस्कर सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी पर वारंटी बढ़ाएगी

नयी दिल्ली, 28 जुलाई टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बुधवार को कहा कि वह अपने सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों (एसएचईवी) की बैटरी पर वारंटी बढ़ा रही है, जो अगस्त से प्रभावी है।

एक बयान के मुताबिक कंपनी अपने सभी एसएचईवी मॉडलों - टोयोटा कैमरी और वेलफायर के लिए मौजूदा वारंटी, जो तीन साल या 100,000 किलोमीटर के लिए है, को बढ़ाकर आठ साल या 1,60,000 किलोमीटर (जो भी पहले हो) कर रहा है, जो एक अगस्त 2021 प्रभावी है।

टोयोटा किर्लोस्कर ने कहा कि यह कदम देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने की कंपनी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

टीकेएम के संयुक्त महाप्रबंधन (बिक्री और रणनीतिक विपणन) वी विसेलिन सिगामनी ने कहा, ‘‘लंबी बैटरी वारंटी के जरिए हम हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने और देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रसार को बढ़ाने वाले ग्राहकों को प्रत्साहित कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Toyota to extend warranty on batteries of Kirloskar self-charging hybrid electric vehicles

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे