पूर्वोत्तर में पर्यटकों की आवक तेजी से बढ़ी: सीएजी रिपोर्ट
By भाषा | Updated: March 19, 2021 23:08 IST2021-03-19T23:08:44+5:302021-03-19T23:08:44+5:30

पूर्वोत्तर में पर्यटकों की आवक तेजी से बढ़ी: सीएजी रिपोर्ट
शिलांग, 19 मार्च भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की एक रिपोर्ट में शुक्रवार को कहा गया कि पूर्वोत्तर के राज्यों में वित्त वर्ष 2018-19 तक पांच वर्षों के दौरान पर्यटकों की आवक में तेजी से बढ़ोतरी हुई।
राज्य विधानसभा में रखी गई रिपोर्ट के मुताबिक क्षेत्र में पर्यटकों की आवक 2014-15 के 71.62 लाख से बढ़कर 2018-19 में एक करोड़ से अधिक हो गई।
रिपोर्ट में कहा गया कि समीक्षाधीन अवधि में सबसे अधिक पर्यटक असम में आए, लेकिन उसकी हिस्सेदारी 67.68 प्रतिशत से घटकर 58.87 प्रतिशत रह गई।
रिपोर्ट में कहा गया कि समीक्षाधीन अवधि के शुरुआती महीनों में सात पूर्वोत्तर राज्यों में मेघालय में सबसे अधिक पर्यटक आए, जबकि बाद में यह स्थान सिक्किम ने ले लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।