Top 5 Share Today: JSW स्टील, TVS के शेयरों से करें अच्छी डील, 7 से 8 दिन में बिक्री कर कमाएं दोगुना मुनाफा
By आकाश चौरसिया | Updated: June 6, 2024 10:30 IST2024-06-06T10:18:39+5:302024-06-06T10:30:06+5:30
Top 5 Share Today: आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इनकी बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा हो सकता है।

फाइल फोटो
Top 5 Share Today: आप अगर इन शेयरों में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो गुरुवार का दिन आपके लिए है। क्योंकि आज हम उन्हीं शेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिसका आपक लंबे समय से इंतजार कर रहे है। ऐसे में जानिए वो कौन से स्टॉक हैं, जिनमें आप निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं। लेकिन, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इनकी बिक्री करें तो आपको ज्यादा मुनाफा होगा। यह बात मार्केट विश्लेषकों ने कही है।
RADICO
सबसे पहले इस फेहरिस्त में RADICO के शेयर की बात आती है क्योंकि आज मार्केट में इसके शेयर में तेजी होने की उम्मीद है। आज के भाव के हिसाब से RADICO के एक शेयर को आप 1710 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 1625 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 1795 रुपये और दूसरा टारगेट 1870 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 1710.10 रुपए रह सकता है। आज इस इलेक्ट्रिकल कंपनी के शेयर में अपनी सीमा से ज्यादा होने की उम्मीद संभव है।
JSWSTEEL
इस क्रम में दूसरा स्टॉक JSWSTEEL शेयर का है, जिसके शेयर रिकवरी होने जा रहे हैं, यह हम नहीं बल्कि मार्केट विश्लेषक कह रहे हैं। इसका मतलब है कि बाजार में इनके भाव बढ़ें तो आप इनकी बिक्री कर दें, इसके लिए आप एक शेयर को 879 रुपये में खरीदें, जिसका स्टॉपलॉस 842 रुपए है, पहला टारगेट 917 रुपए और दूसरा टारगेट 955 रुपये रहेगा। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 878.40 रहेगा। क्रॉसओवर ट्रेडिंग चार्ट पर आज मार्केट में इनके शेयर बढ़ सकते हैं।
BALKRISIND
इसके बाद BALKRISIND के शेयर की बात आती है, जिनके शेयर आज मार्केट में अपने स्तर से बढ़ सकते हैं। इसके एक शेयर आप 3123 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 2998 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 3248 रुपये और 3370 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 3123.00 रुपये रह सकता है। वहीं, IRCTC में बढ़ते हुए भाव के साथ आज वे सभी निवेशक निवेश कर सकते हैं, जो बढ़ते भाव का इंतजार कर रहे थे।
ट्रेंट
ट्रेंट में आज ज्यादा निवेशक अपना पैसा लगाते हुए दिख सकते हैं और तो इसे आप 4 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 4904 रुपये, पहला टारगेट 4745 रुपये और दूसरा टारगेट 5065 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 5220 है। वहीं, इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 3123.00 रुपये रह सकता है। ब्रेकआउट से तात्पर्य तब होता है जब किसी परिसंपत्ति की कीमत अपने लिमिट क्षेत्र से ऊपर चली जाती है, या समर्थन क्षेत्र से नीचे चली जाती है।
TVS Motor
वहीं, TVS Motor शेयर प्राइस से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 2352 रुपये, स्टॉपलॉस 2282 रुपये, पहला टारगेट 2423 रुपये और दूसरा टारगेट 2490 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 2351.80 रहने वाला है। इसके अलावा इनके भी भाव सकारात्मक रहने वाले हैं। मोमेंटम का उपयोग निवेशकों द्वारा उनके निवेश पर मार्केट में बढ़त हो सकती है।
इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें, तो इसका पहला सपोर्ट लेवल 22,360 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 22,050 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 22,930 और दूसरा रेसिसटेंस 22,200 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 48,300 और दूसरा सपोर्ट लेवल 48,000 रहेगा। पहला रेसिसटंस 49,700 और दूसरा रेसिसटेंस 50,130 रहगेा।