Top 5 Share Today: कमाई का शानदार मौका, रेलटेल समेत इन 2 शेयरों के रखें पैनी नजर

By आकाश चौरसिया | Published: February 29, 2024 11:58 AM2024-02-29T11:58:03+5:302024-02-29T12:23:09+5:30

मार्केट में आज कुछ शेयरों में लिवाली बनी हुई है, क्योंकि मार्केट में आज इन शेयरों की गति मंद बनी हुई है। इसलिए कुछ शेयरों में से निवेशक आज अपने द्वारा किए निवेश से बाहर निकल सकते हैं। इसके अलावा बढ़ोतरी होने की उम्मीद कम ही दिख रही है, इसके तहत मार्केट में गति धीमे बनी हुई है।

Top 5 Share Today Great earning opportunity keep a close eye on these 2 shares including Railtel | Top 5 Share Today: कमाई का शानदार मौका, रेलटेल समेत इन 2 शेयरों के रखें पैनी नजर

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsमार्केट में आज कुछ शेयरों में लिवाली बनी हुई हैमार्केट में गुरुवार को इन शेयरों की गति मंद बनी हुई हैइसलिए कुछ शेयरों में से निवेशक आज अपने द्वारा किए निवेश से बाहर निकल सकते हैं

Top 5 share for Today: मार्केट में आज कुछ शेयरों में लिवाली बनी हुई है, क्योंकि मार्केट में आज इन शेयरों की गति मंद बनी हुई है। इसलिए कुछ शेयरों में से निवेशक आज अपने द्वारा किए निवेश से बाहर निकल सकते हैं। इसके अलावा कुछ शेयर मार्केट में छलांग लगा सकते हैं। आज अगर आप मंगलवार को शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इन 3 स्टॉक में निवेश करके लाखों कमाने का सबसे अच्छा मौका है। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करके फिर इनहें आप बिक्री कर सकते हैं। 

बंधन बैंक
सबसे पहले इस सूची में बंधन बैंक के शेयर है क्योंकि आज इनमें भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, इसके तहत मार्केट में तेजी रहती है और भाव चढ़ते हैं। बंधन बैंक के एक शेयर को आप 197 रुपए में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 204 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 190 रुपये और दूसरा टारगेट 183 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 196.65 रुपये है। आज इसके शेयरों में गति मंद रहने की उम्मीद है, इसका उपयोग निवेशकों द्वारा अपट्रेंड में स्टॉक का व्यापार करने के लिए लॉन्ग (या शेयर खरीदने) और डाउनट्रेंड में शॉर्ट (या शेयर बेचने) के लिए किया जाता है। दूसरे शब्दों में कहें तो कोई स्टॉक तेजी की गति प्रदर्शित कर सकता है, जिसका अर्थ है कि कीमत बढ़ रही है, या मंदी की गति जहां कीमत लगातार गिर रही है।

इंडिया सीमेंट
इस क्रम में दूसरा स्टॉक इंडिया सीमेंट के शेयरों में अपट्रेंड रहने वाला है, जिसका मतलब है कि बाजार में बढ़ते भाव को खरीदने की संभावना ज्यादा है, आप 225 रुपए में खरीदें, जिसके लिए स्टॉपलॉस 232 रुपए है, पहला टारगेट 218 रुपए और दूसरा टारगेट 210 रुपए रह सकता है। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 224.55 रहेगा। समर्थन स्तर वे मूल्य स्तर है, जिनमें किसी सुरक्षा या अन्य वित्तीय साधन ने खरीदारी में दिलचस्पी दिखाने की प्रवृत्ति दिखाई है। ब्रेकडाउन तब होता है जब कीमत इस स्तर से नीचे चली जाती है और खरीदारी में रुचि कायम नहीं रह पाती है। 

रेलटेल कॉर्पोरेशन
इसके बाद रेलटेल कॉर्पोरेशन की बात आती है, जिसके शेयर प्राइस में बढ़त होगी, इसे आप 455 रुपए में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 436 रुपए तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 475 रुपये और 492 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 454.45 रुपए रह सकता है। 

प्रीकोल लिमिटेड शेयर
प्रीकोल लिमिटेड शेयर के शेयरों में भी बढ़त होनी की संभावना जताई गई, जिसके तहत इसके शेयरों में बढ़ोतरी होगी और इन्हें आप 418 रुपए में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 405 रुपए, पहला टारगेट 432 रुपए और दूसरा टारगेट 445 रुपए रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 417.70 है। 

शाइनर शेयर
वहीं, शाइनर शेयर का शेयर है, लेकिन रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर आप 616 रुपए में खरीद सकते हैं, जिसके लिए स्टॉपलॉस 592 रुपए, पहला टारगेट 640 रुपए और दूसरा टारगेट 665 रुपए रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 616.10 रुपए रहने वाला है। 

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें तो उसके लिए पहला सपोर्ट लेवल 21,720 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 21,520 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 22,030 और दूसरा रेसिसटेंस 22,150 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 45,630 और दूसरा सपोर्ट लेवल 45,290 रहेगा। पहला रेसिसटंस 46,200 और दूसरा रेसिसटेंस 46,530 रहगेा। 

Web Title: Top 5 Share Today Great earning opportunity keep a close eye on these 2 shares including Railtel

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे